Bihar News: बिहटा में गाय का बछड़ा उठा ले गया तेंदुआ, एयरपोर्ट के इलाके में हड़कंप

Bihar News: पटना के बिहटा में दिखा तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आ सका है. इधर वह अब वन विभाग और एयरफोर्स स्टेशन के कर्मियों को चकमा देकर आसपास के गांवों में मवेशियों का शिकार कर रहा है.

By Ashish Jha | November 9, 2024 7:37 AM

Bihar News: बिहटा. पिछले 14 दिनों से एयरफोर्स स्टेशन(बिहटा एयरपोर्ट) परिसर में दिख रहा तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आ सका है. इधर वह अब वन विभाग और एयरफोर्स स्टेशन के कर्मियों को चकमा देकर आसपास के गांवों में मवेशियों का शिकार कर रहा है. सोशल मीडिया पर तेंदुआ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरफोर्स की चहारदीवारी के पास रात के अंधेरे में बछड़े को शिकार बना एयरफोर्स के जंगलों में ले जा रहा था. जैसे ही कार की लाइट पड़ती है, वह भाग कर बाउंड्री पर बैठ जाता है.

तेंदुआ के आदमखोर बनने का खतरा बढ़ा

गनीमत है कि अब तक वह आदमखोर नहीं बना है. हालांकि, तेंदुआ के पकड़े जाने तक वहां के कई स्कूलों और निर्माण कार्य बंद हैं. वहीं, छठ पूजा भी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुछ घंटे के लिए सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित हुआ. एयरफोर्स स्टेशन के चहारदीवारी से सटे दर्जन भर गांव हैं, जहां के लोगों में तेंदुआ की वजह से भय और दहशत का माहौल है. वहीं, बिहटा एयर फोर्स स्टेशन और वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

पकड़ने में लगी है वन विभाग की टीम

तेंदुआ थोड़ी देर के लिए दिखाई देता है, उसके बाद आंखों से ओझल हो जाता है. हालांकि, एयरफोर्स स्टेशन के लगे सीसीटीवी फुटेज में और प्रशासन की गश्ती टीम को प्रतिदिन तेंदुआ दिखाई पड़ता है, पर बाहरी लोगों को इसके बारे में जानकारी देने पर परहेज किया जाता है. बिहटा एयर फोर्स स्टेशन में घनी झाड़ियां हैं, जिसमें तेंदुआ घुस कर लोगों के साथ आंख मिचौली खेल रहा है. इधर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने वीडियों की पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुआ कई जगहों पर दिखा है. वन विभाग की टीम पकड़ने में लगी है. उसे जल्द पकड़ा जायेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Next Article

Exit mobile version