Bihar News: थाने के बैरक में मिली शराब की बड़ी खेप, रेल एसपी के निर्देश पर सिपाही अरेस्ट, थानेदार निलंबित

सहरसा के रेल थाने बैरक से शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुई है. रेल एसपी के निर्देश पर इस मामले में संलिप्त सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 4:30 PM

समस्तीपुर. बिहार में रेल थाने के बैरक से शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया है. इस मामले में रेल एसपी ने संलिप्त सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है वहीं इस मामले में थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. यह घटना समस्तीपुर का है. गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. समस्तीपुर राजकीय रेल थाना में की गई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. अहम बात ये है कि थाने से ही हो रही शराब की सप्लाई को लेकर ऐसे मामले कम आते हैं.

मामले की जानकारी जब रेल एसपी को मिली तो आदेश पर स्पेशल टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में समस्तीपुर राजकीय रेल थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी को शराब के साथ उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद एफआईआर दर्ज कर समस्तीपुर रेल थाना के द्वारा आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. समस्तीपुर राजकीय रेल थाना में की गई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. अहम बात ये है कि थाने से ही हो रही शराब की सप्लाई को लेकर ऐसे मामले कम आते हैं. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व भी समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो द्वारा भी विभूतिपुर थाना से एक एएसआई को उसके आवास से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version