पटना में आधी रात को मची अफरातफरी, ज्वेलरी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Bihar News: पटना के बिहटा बाजार स्थित सोनार मंडी में अलंकार ज्वेलर्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ज्वेलरी और कॉस्मेटिक दुकान जलकर राख हो गया.

By Abhinandan Pandey | November 22, 2024 5:31 PM
an image

Bihar News: पटना के बिहटा बाजार स्थित सोनार मंडी में अलंकार ज्वेलर्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ज्वेलरी और कॉस्मेटिक दुकान जलकर राख हो गया. यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान मालिकों ने बताया कि तीनों दुकान मिलाकर लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15-20 लाख का नुकसान

अलंकार ज्वेलर्स के मालिक लड्डू कुमार ने कहा कि 8 बजे वो दुकान बंद कर निकले थे. रात को 12 बजे फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद मैं तुरंत पहुंचा तो देखा की दुकान में भीषण आग लगी हुई है. उसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी.

उन्होंने आगे बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. लेकिन कितने का नुकसान हुआ है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. मेरे पास के दो और दुकान, जिसमें एक गणपति ज्वेलरी और एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लगी है. अनुमान है कि तीनों दुकान मिलाकर 15 से 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है. इस घटना के बाद बाजार में दमकल की बड़ी गाड़ियों के आने में काफी परेशानी हुई. इस वजह से दमकल की छोटी गाड़ियों को भेजा गया.

Also Read: प्रेमिका की शादी से नाराज था प्रेमी, बहन की शादी के दिन ही भाई की गोली मारकर की हत्या

पुलिस ने क्या कहा?

बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. बड़ी घटना होने से बचाया गया है. हालांकि इस घटना में दो दुकान में भीषण आग लग गई थी. तीसरी दुकान में कम आग लगी थी. फिलहाल दुकान के मालिकों की तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला है कि कितने का क्षति हुआ है.

Exit mobile version