16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी मजदूरों से पटना में 30 हजार से अधिक बढ़ेगी वोटरों की संख्या

इस साल होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में पटना जिले में वोटरों की संख्या 40 हजार और बढ़ सकती है. इनमें प्रवासी श्रमिकों के कारण 30 हजार और करीब दस हजार अलग से वोटर जुड़ सकते हैं.

पटना : इस साल होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में पटना जिले में वोटरों की संख्या 40 हजार और बढ़ सकती है. इनमें प्रवासी श्रमिकों के कारण 30 हजार और करीब दस हजार अलग से वोटर जुड़ सकते हैं. पटना जिले के कोरेंटिन सेंटरों के माध्यम से अब तक 30 हजार प्रवासी श्रमिकों को निबंधित किया जा चुका है. इसके कारण यह संभावना है कि आने वाले विधानसभा में इतने प्रवासी श्रमिक मतदाता बन जायेंगे. हालांकि अभी मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया नहीं चल रही है. संभावना है कि 15 जून के बाद से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा सकती है. इस दौरान कैंप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. निर्वाचन विभाग से मतदाता सूची के पुनरीक्षण प्रकाशन को लेकर आदेश आते ही पटना जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

थर्ड जेंडर के वोटर घटे

फरवरी 2020 की प्रकाशित मतदाता सूची में पुरुष व महिला वोटरों की संख्या जहां बढ़ी है. वहीं, थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या घटी है. 2019 में जहां थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 177 थी. वहीं, 2020 में 163 है. खास बात यह है कि लिंग अनुपात भी बढ़ा है. 2019 में जहां 902 था, वहीं 2020 में 905 है. इसके साथ ही निर्वाचक जनसंख्या अनुपात करीब 60 फीसदी है. वर्तमान निर्वाचकों की सूची सीइओ (चीफ इलेक्ट्रॉल ऑफिसर) बिहार के वेबसाइट पर उपलब्ध है. वोटर वेबसाइट पर भी अपना नाम देख सकते हैं.

कुल मतदाताओं की सूची

वर्ष 2020 4636463

वर्ष 2019 4587998

विधानसभा वार वोटरों की संख्या

विधानसभा वर्ष 2020 वर्ष 2019

मोकामा 268831 267246

बाढ़ 275897 274840

बख्तियारपुर 275299 272567

दीघा 452182 448964

बांकीपुर 382889 377910

कुम्हरार 423655 421902

पटना साहिब 355289 350968

फतुहा 265852 264489

दानापुर 344843 340356

मनेर 318134 314076

फुलवारीशरीफ 356934 347827

मसौढ़ी 331313 327706

पालीगंज 279559 276181

विक्रम 305786 302966

सबसे अधिक वोटर वाले टॉप थ्री विधानसभा

दीघा 452182

कुम्हरार 423655

फुलवारीशरीफ 356934

महिला वोटरों की संख्या वाले टॉप थ्री विधानसभा

दीघा 215854

कुम्हरार 198557

बांकीपुर 178820

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें