Loading election data...

पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का मोबाइल हैक, वकीलों से मांगे जा रहे पैसे

Bihar News: मैसेज पटना हाई कोर्ट के एक रजिस्टार सहित कई बड़े अधिकारियों को भी आया है. पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन कइयों के पास जब इस तरह के मैसेज आए और उनके बीच बातचीत हुई तो सभी को माजरा समझ में आ गया.

By Ashish Jha | November 4, 2024 7:45 AM

Bihar News: पटना. पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के मोबाइल हैक होने का का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी के मोबाइल नंबर को हैक कर लिया गया है. साइबर अपराधी ने उनके मोबाइल से वकीलों समेत कई लोगों से पैसे की मांगने की है. उनके नम्बर से मैसेज भेजे गये संदेश में किसी से 55 हजार तो किसी से 45 हजार रुपये की मांग की जा रही है.

मोबाइल नंबर से आ रहा है मैसेज

पटना के एक वकील का कहना है कि इकबाल अहमद अंसारी के मोबाइल नंबर से मैसेज कर कहा जा रहा है कि उनका यूपीआई काम नहीं कर रहा है. जैसे ही यूपीआई काम करने लगेगा पैसा वापस भेज देंगे. कइयों को पैसा दो से तीन घंटे के भीतर वापस करने का मैसेज भेजा गया है. इस प्रकार का मैसेज पटना हाई कोर्ट के एक रजिस्टार सहित कई बड़े अधिकारियों को भी आया है. पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन कइयों के पास जब इस तरह के मैसेज आए और उनके बीच बातचीत हुई तो सभी को माजरा समझ में आ गया.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

वकीलों से न्यायधीशों तक को आया है मैसेज

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाईकोर्ट के कई अधिवक्ताओं को भी ऐसे ही मैसेज आए हैं. मैसेज मिलनेके बाद सभी हैरान रह गए. बताया जाता है कि साइवर अपराधियों ने पटना में उनके जाननेवाले कई सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अधिकारी समेत अधिवक्ताओं को मैसेज भेज पैसे मांगे जाने के बाद इसका खुलासा हुआ है. अंसारी वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं. पूर्व मुख्य न्यायाधीश के मोबाइल पर संपर्क करने का कुछ लोगों ने प्रयास किया पर बात नहीं हो सकी. लोगों का कहना है कि उनका नंबर हैक हो गया है.

Next Article

Exit mobile version