पटना के 500 से अधिक कोचिंग संस्थान सुरक्षित नहीं, कोचिंग संचालकों को मिला 15 दिनों का नोटिस…

Bihar News: जिलाधिकारी के निर्देश पर कोचिंग की जांच के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने जिले में 500 से अधिक कोचिंग संस्थानों की जांच की. जांच में कई कोचिंग संस्थान सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे थे. अब कोचिंग संचालकों को 15 दिनों का नोटिस मिला है.

By Abhinandan Pandey | September 7, 2024 7:44 AM
an image

Bihar News: पटना जिला में संचालित कोचिंग संचालकों पर जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर नजर रखी जा रही है. एक माह के नोटिस के बाद भी किसी भी कोचिंग संचालक ने अब तक दिए गए दिशा-निर्देशों का न तो अनुपालन किया और न जांच टीम द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर कोचिंग की जांच के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने जिले में 500 से अधिक कोचिंग संस्थानों की जांच की. जांच में कई कोचिंग संस्थान सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने 30 अगस्त तक कोचिंग नियमावली के अनुसार व्यवस्था का निर्देश दिया था.

Also Read: मोतिहारी में दो लाख के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की भी हो रही जांच…

निर्धारित अवधि में सुरक्षा मानकों को नहीं पूरा करने पर लगेगी रोक

जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि एक बार फिर कोचिंग संचालकों को 15 दिनों का नोटिस दिया जा रहा है. निर्धारित अवधि में सुरक्षा मानकों को पूरी नहीं करने पर कोचिंग के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि सभी कोचिंग में अग्निशमन, नगर निगम, मानक के अनुसार वर्ग कक्ष का निर्धारण, प्रवेश व निकास आदि सुविधाएं प्रदान करना आवश्यक है.

Also Read: बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को फिर मिलेगा नया स्मार्टफोन, जल्द टेंडर होगा जारी…

अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना जरूरी

इसमें सबसे आवश्यक अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना है. अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने के बाद ही कोचिंग का पंजीयन स्वीकार किया जाएगा. अब तक केवल 18 कोचिंग संचालकों ने ही जिला शिक्षा कार्यालय में पंजीयन के लिए आवेदन किया है.

Russia Ukraine War के बीच बिहार में यूक्रेनी सॉफ्टवेयर के मदद से हो रहा था खेला, दो शातिर गिरफ्तार

Exit mobile version