पटना में ट्रक की चपेट में आने से मां की मौत, बेटा घायल, आक्रोशितों ने सड़क किया जाम
पटना में सोमवार को ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया. इस हादसे में मां की मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
Bihar News: पटना में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत के बाद छठ पूजा का माहौल मातम में बदल गया. सोमवार की अहले सुबह अनीसाबाद गोलंबर के पास सड़क हादसे में एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल कर असामयिक मौत के मुंह में पहुंचा दिया. वहीं, दिन में गौरीचक थाने के सामने बाइक सवार महिला और उसके बेटे को ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. रोते-बिलखते लोग गौरीचक थाने पहुंचे, जहां से परिजन उसे लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल गये. मृतक महिला की पहचान दीदारगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की रहने वाली मीना देवी के रूप में हुई है.
आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
घटना के बाद लोग स्थानीय सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस दौरान कुछ देर के लिए गौरीचक थाने के पास यातायात प्रभावित हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने ट्रक को किनारे कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
छठ घाट से लौटने के दौरान हादसा
मीना देवी दीदारगंज थाने के माधोपुर निवासी राजकिशोर चौधरी की पत्नी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि मीना देवी अपने बेटे अरविंद कुमार और एक अन्य व्यक्ति के साथ छठ पूजा में शामिल होकर धनरुआ थाने के मठिया स्थित अपने मायके से लौट रही थीं, तभी गौरीचक थाने के पास एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read : पटना में चैती छठ का अर्घ्य देकर घर लौट रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो जख्मी