Loading election data...

पटना और पटलीपुत्र जंक्शन पर होगा मल्टीप्लेक्स का निर्माण, बनेगा 4 स्टार होटल, शॉपिंग मॉल, कॉप्लेक्स…

Bihar News: बिहार के पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर अब मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर बिल्डिंग का डिजाइन किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | September 24, 2024 10:07 AM

Bihar News: बिहार के पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर अब मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर बिल्डिंग का डिजाइन किया जाएगा. लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं एक ही बिल्डिंग में आसानी से मिल जाएगी. यहां 4 स्टार होटल, 4 रेस्टोरेंट, स्मार्ट पार्किंग, जिम की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

ऐसा बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन के मल्टीप्लेक्स में सबसे नीचे या अंडरग्राउंड में रेलों का परिचालन होगा. जंक्शन के अंडर ग्राउंड में भी रेल कर्मचारी और अधिकारियों के लिए कमरा रहेगा, जिससे उनकों ठहरने में दिक्कत नहीं होगी. ऊपर शॉपिंग मॉल, कॉप्लेक्स, सिने मल्टिप्लेक्स, कैफेटेरिया, फोर स्टार होटल, रेस्टोरेंट, जिम, सहित विभिन्न तरह के सुविधा यात्रियों को मिलेगी. यात्री शॉपिंग मॉल से एस्केलेटर्स और लिफ्ट के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर उतरेंगे. पटना जंक्शन के एक नंबर से 10 नंबर प्लेटफॉर्म तक ऊपर छत रहेगी.

दिसंबर तक सर्वे का काम हो जाएगा पूरा

डीपीआर तैयार करने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. करीब 2.29 करोड़ रुपए की लागत से डीपीआर बनाया जाएगा. तीन माह पहले से पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन पर सर्वे चल रहा है. रेलवे के मुताबिक दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा. पूर्व मध्य रेल की तरफ से डीपीआर स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा दिया जाएगा. बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन की रि-मॉडलिंग की जा रही है.

Also Read: सरकार से मदद मांगने बक्सर से पटना पहुंचेगा ‘फ्लोटिंग हाउस’, बाढ़ पीड़ितों के लिए बन सकता है तिनके का सहारा…

स्टेशन पर बनेगा स्मार्ट पार्किंग

अभी तक पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. लोग जैसे-तैसे गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं. इस वजह से जाम की स्थिति हमेशा स्टेशन के आस पास बनी रहती है. लेकिन, स्मार्ट पार्किंग में बिना परमिशन के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. गेट के आगे काउंटर पर ऑनलाइन और ऑफ लाइन टिकट दिखाना पड़ेगा. इसलिए दोनों जगहों पर स्मार्ट पार्किंग की सुविधा होगी. छोटे-बड़े मिलाकर करीब हजार वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग बनेगी. पार्किंग में आने-जाने वाले लोगों के चेहरा को स्कैन किया जाएगा. जिसके लिए करीब 50 सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा.

जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

  • यात्रियों और रेल की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से बिल्डिंग को लैस किया जाएगा.
  • शॉपिंग मॉल, स्मार्ट पार्किंग, रेस्टोरेंट सहित विभिन्न जगहों पर ट्रेन स्टेट्स डिस्पले लगाया जाएगा.
  • यात्रियों को ठहरने के लिए फोर स्टार होटल बनेगा.
  • विभिन्न बैंकों के एटीएम की सुविधा.
  • प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने का स्टॉल हटेगा, हर समय प्लेटफॉर्म चकाचक रहेगा.
  • मॉल में आने-जाने के लिए प्रत्येक प्लेटफॉर्म एक्सकेलेटर से जुड़ा रहेगा.
  • पानी के लिए नल की जगह वाटर प्यूरीफायर मशीन लगाई जाएगी.
  • रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर प्रथम तल पर स्थापित किया जाएगा.
  • जंक्शन परिसर की चार दीवारी की जाएगी.
  • मिल्क पार्लर में 100 तरह के आइस्क्रीम रहेंगे.
  • वीआईपी सैलून की सुविधा स्टेशन पर रहेगी.
  • बच्चों के खेल-कूद के लिए चिल्ड्रेन जोन बनाया जाएगा.

रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंन्द्र ने क्या बताया?

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंन्द्र ने बताया कि पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन को अमृत भारत योजना के तहत रि-मॉडलिंग कर हाईटेक बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. एजेंसी के द्वारा दोनों जगहों पर सर्वे का काम चलाया जा रहा है. इसके बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version