Bihar News: बिहार को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति! तीन नदियों पर नए बराज का होगा निर्माण

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी, किशनगंज और मधुबनी में अलग-अलग नदियों पर तीन नए बराज बनाए जाएंगे. इससे बिहार के लोगों को बाढ़ से होने वाले नुकसान से काफी राहत होगी. इसके लिए बिहार सरकार की तरफ से प्रस्तावों पर मुहर लग गई है.

By Aniket Kumar | December 20, 2024 3:30 PM
an image

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए एक राहत वाली खबर है. बिहार सरकार ने राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में तीन प्रमुख नदियों (महानंदा, बागमती और कमला) पर नए बराज बनाने का निर्णय लिया गया है. इससे बाढ़ से जूझ रहे इलाकों को काफी फायदा होगा. बराज बाढ़ के पानी को रोककर हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि और लाखों लोगों को बाढ़ से बचाएगा.

इन तीन जिलों में बनेगा बराज- 

  1. मधुबनी- जिले के जयनगर में कमला नदी पर बने वीयर को बराज में बदला जाएगा. 
  2. किशनगंज – जिले के तैयबपुर में महानंदा नदी पर एक नया बराज बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 20.15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. 
  3. सीतामढ़ी – जिले के ढेंग और कटौंझा के पास बागमती नदी पर दो नए बराज बनाए जाएंगे. बराजों के लिए 25.37 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. 
बिहार में तीन नदियों पर नए बराज का होगा निर्माण

बराज निर्माण से होंगे कई फायदे

इन जिलों में नए बराजों के निर्माण से बिहार के लोगों को कई लाभ होंगे. बराज बाढ़ के पानी को रोककर हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि और लाखों लोगों को बाढ़ से बचाएगा. बराज में इकट्ठा हुए पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकेगा. बराज में इकट्ठा हुए पानी का उपयोग पीने के पानी के रूप में भी किया जा सकता है. साथ ही बराज में मछली पालन का भी काम किया जा सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

बिहार की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

केंद्र सरकार ने की 11500 करोड़ की सहायता 

केंद्र सरकार ने भी बिहार सरकार के इस प्रयास को सराहा है. केंद्र सरकार ने बिहार को बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई परियोजनाओं के लिए 11500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बिहार सरकार द्वारा नए बराजों के निर्माण का निर्णय न केवल लोगों को बाढ़ बचाएगा बल्कि प्रदेश के विकास को भी मजबूती देगा.

ALSO READ: Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Exit mobile version