9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नवजात को मिलेगी निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ

Bihar News: राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) को नई सुविधाओं से लैस करने जा रही है. ताकि कमजोर और बीमार नवजातों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. इसी क्रम में अब SNCU में भर्ती और डिस्चार्ज के बाद नवजात शिशुओं को घर पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी.

Bihar News: राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) को नई सुविधाओं से लैस करने जा रही है. ताकि कमजोर और बीमार नवजातों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. इसी क्रम में अब SNCU में भर्ती और डिस्चार्ज के बाद नवजात शिशुओं को घर पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी. इसको लेकर शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय प्रकाश राय ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है.

बता दें कि बीमार नवजात को एसएनसीयू में सरकारी एंबुलेंस से रेफर करने और डिस्चार्ज के बाद उन्हें सरकारी एंबुलेंस से घर पहुंचाने का निर्देश दिया है. डॉ. राय का कहना है कि अप्रैल से अगस्त तक SNCU में रेफर के लिए 8,378 बच्चों को एंबुलेंस की सुविधा दी गई है. इनमें निजी एंबुलेंस की सेवा लेने वालों की संख्या 5,025 बताई गई है. उन्होंने बीमार नवजातों को SNCU रेफर करने के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा देने का निर्देश दिया है.

Also Read: बिहार में गाड़ियों की रफ्तार पर दिसंबर से लगेगा ब्रेक, स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर होगी कार्रवाई

गंभीर रूप से बीमार नवजात का SNCU में होता है इलाज

गंभीर रूप से बीमार नवजात को SNCU में रखकर इलाज की जाती है. कम वजन वाले, समय पूर्व पैदा होने वाले, सांस लेने में दिक्कत, हाइपोथर्मिया से पीड़ित बच्चों को SNCU में रखा जाता है. इन्हीं सब बीमारी की वजह से नवजात की मौत होती है, जिसे कम करने के लिए SNCU की व्यवस्था राज्य के अधिकांश चिकित्सकीय संस्थान में की गई है.

इससे गंभीर रूप से बीमार नवजात की जान बचाने में सफलता मिलती है. SNCU विशेषकर बीमार नवजात बच्चों के लिए होता है. एंबुलेंस की सुविधा निःशुल्क मिलने से बीमार नवजात को अस्पताल ले जाने और फिर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो जाएगी. इसके लिए परिजनों को खर्च नहीं करना पड़ेगा.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें