Bihar News: तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन जारी करने पर JDU का पलटवार, जानें क्या बोले मंत्री रत्नेश सदा
Bihar News: बिहार में एक बार फिर से सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. इसका कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा अपने X पर राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के आंकड़े जारी करना हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का एक पोस्ट है. जिसके बाद प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है.
Bihar News: बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने X पर राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के आंकड़े जारी किए हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य! आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं. अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज नहीं है. तेजस्वी यादव के इस क्राइम बुलेटिन जारी करने पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि लालू-राबड़ी के कार्यकाल के बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं. तेजस्वी को बताना चाहिए कि कैसे उनके माता-पिता के राज में बिहार में 118 नरसंहार हुए थे.
तेजस्वी यादव की उम्र और अनुभव पर भी सवाल
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इन आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी को एफआईआर नंबर, डेट और थाना भी बताना चाहिए. एक-एक अपराध के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई होगी. उन्होंने जो क्राइम बेलेटिन जारी कर रहे है, यूं ही हवा हवाई जारी नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव की उम्र और अनुभव पर भी सवाल किए है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह भी कहा है कि तेजस्वी यादव की उम्र और तजुर्बा अभी कम है. उन्हें बिहार के लोगों के मन की समझ नहीं है. उन्हें बिहार तो छोड़िए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरत की भी समझ नहीं है.
Also Read: प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को पार्टी बनाने के बाद करेंगे ये काम, कार्यकर्ताओं को बताया प्लान
नीतीश कुमार के उम्र पर सवाल उठाने वालों को भी जवाब
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नीतीश कुमार के उम्र पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है. उन्होंने ने कहा है कि उम्र नहीं काम बोलता हैं. अब चरवाहा विद्यालय का दौर नहीं, नालंदा विश्वविद्यालय में 20 देश के छात्र पढ़ते हैं. अब बिहार में ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी खुलने जा रहा है. इसके बाद भी परिवर्तन का एहसास नहीं हो रहा है, जो सिर्फ राजनीतिक स्तर से देखते है, उन्हें सही समय पर जनता इलाज करेगी.
बता दें कि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के बाद से बिहार के सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. हालांकि मंत्री अशोक चौधरी ने पोस्ट के बाद सफाई देते हुए राजनीतिक भाव नहीं निकालने की अपील की है. इस पोस्ट को कई लोग नीतीश कुमार से जोड़ कर देख रहे है.