Bihar News: पटना. बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनने वाली जदयू ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में लौटने की रणनीति पर जदयू ने काम शुरू कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जनता के बीच अपने किये कामों को लेकर नहीं जायेंगे, बल्कि इस बार वो नये ब्लूप्रिंट पर बात करेंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसके लिए जिलावार रिपोर्ट कार्ड बनाने की तैयारी चल रही है. पार्टी के सात नेताओं को नीतीश कुमार ने यह जिम्मेदारी सौंपी है.
इन सात नेताओं की मिली जिम्मेदारी
नीतीश कुमार के इस टीम में बिहार जदयू के सात बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. सात सदस्यों की इस टीम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद रामनाथ ठाकुर शामिल हैं. ये सभी नेता अलग- अलग जिलों का रिपोर्ट कार्ड बनायेंगे. रिपोर्ट कार्ड बनाने के दौरान ये लोग जिलों में जायेंगे और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
रिपोर्ट कार्ड के आधार पर बने ब्लू प्रिंट
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 2025 के विधानसभा चुनाव में नये तेवर के साथ उतरने की योजना बनाने में जुटे हैं. सड़क, बिजली, पानी और रेल के विकास के बाद जदयू अब विकसित बिहार के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहता है. वो अब पुरानी बातों के दोहराव के बदले बिहार के लिए नयी सोच और विजन तैयार करना चाह रहा है. जदयू इसे बिहार डेवलपमेंट स्टेज-2 के रूप में देख रहा है. इनका मुख्य उद्देश्य जनता जदयू से क्या चाहती है, यह जानकारी एकत्र करना होगा. उसी आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा. आगामी विधानसभा चुनाव के जीतने के लिए किन-किन विषयों का ध्यान रखना है, रिपोर्ट कार्ड में इसका विस्तार से उल्लेख किया जायेगा.