13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अब पटना में चलेंगे तीन रंग के टोटो, बोरिंग रोड के लिए पीला तो सिटी के लिए इस रंग का ऑटो

Bihar News: राजधानी के पूर्वी और उत्तरी इलाके में हरा, पश्चिम और उत्तरी क्षेत्र में पीला और पश्चिमी और दक्षिणी इलाके में नीले रंग के ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे. सभी इलाकों का निर्धारण पटना जंक्शन और जीपीओ को केन्द्र में रखते हुए किया गया है.

Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना में ऑटो और टोटो (ई-रिक्शा) के मार्ग और रंग निर्धारित कर दिए गए हैं. किस मार्ग पर किस रंग के ऑटो चलेंगे, यह पटना जिला परिवहन कार्यालय ने तय कर दिया. राजधानी के पूर्वी और उत्तरी इलाके में हरा, पश्चिम और उत्तरी क्षेत्र में पीला और पश्चिमी और दक्षिणी इलाके में नीले रंग के ऑटो और टोटो चलेंगे. सभी इलाकों का निर्धारण पटना जंक्शन और जीपीओ को केन्द्र में रखते हुए किया गया है. हर ऑटो और टोटो को उनके मार्ग के अनुसार रंग करवाना होगा. पटना जंक्शन से पश्चिम का इलाका- बोरिंग रोड, अटल पथ, दीघा, रूपसपुर, सगुना मोड़, दानापुर के लिए पीले रंग का ऑटो लेना होगा.

टोटो पर रहेगा अलग-अलग रंग कोड का स्टीकर

मोटरवाहन अधिनियम के तहत सुरक्षित परिचालन के लिए मार्ग तय किया जा रहा है. इससे ऑटो या ई-रिक्शा के कारण होने वाली जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. जिला परिवहन कार्यालय का कहना है कि जिला मुख्यालय में ऑटो और टोटो पर अलग-अलग रंग कोड का स्टीकर रहेगा. शहर को तीन जोन में इस तरह से विभाजित किया गया है, जिससे आम लोगों को समझने में दिक्कत न हो. मीडिया से बात करते हुए पिंकू कुमार, (एडिशनल डीटीओ पटना), ने कहा कि तीन जोन में 13 इलाके का रूट तय किया गया है. यह शहरी क्षेत्र के लिए है. हर रूट में अलग-अलग रंग भी तय किया गया है जिससेआम लोगों को आने जाने में सुविधा हो.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

वाहन की क्षमता के अनुसार मिलेगा परमिट

आटो और टोटो के लिए नया परमिट देने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. पिछले कई साल से राजधानी पटना में ऑटो और टोटो को परमिट देना बंद कर दिया गया था. अब इसे दुबारा शुरू किया जाएगा. ऑटो और टोटो को परमिट उनके यात्री बैठाने की क्षमता और मार्ग में सवारियों की संख्या के अनुसार मिलेगा. परमिट देने की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से ऑटो और ई-रिक्शा चालक संघ आंदोलन कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें