Bihar News: अब 58+ उम्र वालों की गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस देगी सहूलियत, सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगाया जाएगा स्टीकर
Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस अब 58 से अधिक साल के लोगों को गाड़ी चलाने के दोरान सहूलियत देगी. इसके लिए सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्टीकर लगाया जाएगा.
Bihar News: पटना. परिवहन विभाग ने सभी सीनियर सिटीजन को सुरक्षित परिचालन और विशेष सहूलियत देने के लिए धैर्य रखें चालक वरीय नागरिक है लिखा स्टीकर लगाने की छूट दी है. विभाग ने निर्णय लिया है कि इस नयी पहल से 58 साल से अधिक उम्र वाले वरीय नागरिकों को गाड़ी चलाने में राहत मिलेगी. सड़कों पर यातायात पुलिस सहित परिवहन पदाधिकारी और कर्मी ऐसी गाड़ियों को सड़कों पर सहूलियत देंगे और उन्हें गाड़ी चलाते समय किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल भी रखेंगे.
परिवहन विभाग चौक-चौराहे पर लगायेगा स्टीकर
यह स्टीकर विभाग चौक-चौराहे पर लगायेगा. उसी तरह का स्टीकर वरीय नागरिक खुद से कंप्यूटर से बना कर निकाल सकेंगे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीनियर सिटीजन को वाहन चलाते समय अन्य वाहन चालकों द्वारा बेवजह हार्न, ओवरटेकिंग इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक असहज महसूस करते हैं.
परिवहन विभाग चलाएगा विशेष अभियान
राज्य में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत सीनियर सिटीजन के वाहनों पर स्टीकर लगाया जायेगा. सीनियर सिटीजन का स्टीकर प्रिंट कर खुद भी अपनी सुविधानुसार वाहन चालक (वरिष्ठ है। नागरिक) लगा सकते हैं.