बिहार के बांका में बक्से में छिपा था शराब माफिया, गिरफ्तार करते ही पुलिस पर पीछे से हुआ जानलेवा हमला

बिहार के बांका में पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया. एक शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर माफिया के परिजनों ने ईंट-पत्थर बरसा दिए. जानिए पूरी घटना...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 16, 2024 9:53 AM
an image

Bihar News: बिहार में कार्रवाई करने गयी पुलिस पर हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन पुलिस पर हमले की घटना सामने आ रही है. हाल में ही मोतिहारी और पटना में पुलिस पर भीड़ ने हमला किया था और अब बांका जिले में भी ऐसी ही घटना घटी है. जहां बेलहर थाना क्षेत्र के गोरगवां गांव में शराब कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी के साथ दो सिपाही जख्मी हो गये तथा पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस को देखकर बक्से में छिप गया था शराब माफिया

आरोपी के परिजनों के द्वारा हुए हमले में जख्मी सिपाही का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जानकारी के अनुसार कांड संख्या 319/24 के मामले में अभियुक्त मिथुन शेख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर पहुंची थी. पुलिस को देखकर मिथुन शेख घर में रखे एक बड़े बक्से में घुसकर छुप गया. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खोज कर बाहर निकाला और उसे गिरफ्तार करके थाना ला रही थी. तभी पीछे से उसके परिजनों ने ईंट पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, इन 12 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

पुलिस पर हमला, बाल-बाल बची जान

अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिसबलों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इसी क्रम में पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार चौधरी, महिला सिपाही रंजन माला कुमारी और बीएमपी जवान कुमोद कुमार पत्थर लगने से जख्मी हो गए. वहीं हमलावरों के द्वारा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार मिथुन शेख को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.

बोले थानाध्यक्ष…

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार शराब माफिया मिथुन शेख के विरुद्ध थाना में पांच कांड दर्ज है. जिसमें कांड संख्या 415/20, 109/24, 141/24, 267/24 शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने पुलिस टीम पर हमला की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना के कई शराब कांडों के अभियुक्त मिथुन शेख की गिरफ्तारी करने गयी पुलिस पर हमला किया गया था. जिसमें ज़ख्मी पुलिसकर्मी का इलाज कराया गया है. पुलिस पर हमला करने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version