बिहार में स्मैक तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव, घर की कुर्की करने पर किया जानलेवा हमला

Bihar News: बिहार में स्मैक बेचने के लिए एक तस्कर ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेता था. पे फोन पर स्कैन कराकर स्मैक की पुड़िया बेचता था. कुर्की करने गयी पुलिस पर हमला किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 22, 2024 12:46 PM

Bihar News: बिहार के अररिया में स्मैक बेचने की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो आरोपित के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. घटना पलासी थाना क्षेत्र के पलासी वार्ड नंबर 07 की है. जहां स्मैक बेचे जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं जिनका इलाज पलासी स्थित अस्पताल में कराया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपित के घर की कुर्की भी पुलिस ने की. पुलिस कार्रवाई में पता चला कि स्कैनर के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कराकर तस्कर स्मैक बेचता था.

ऑनलाइन पेमेंट कराकर स्मैक की करता था बिक्री

अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के पलासी वार्ड नंबर 7 में जब स्मैक बेचने वाले अरुण साह के घर पुलिस पहुंची तो उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने अरुण शाह के टीशर्ट के पैकेट से आधा दर्जन स्मैक की पुड़िया बरामद की. घर के अंदर भी बिछावन के तकिये के नीचे से स्मैक बरामद हुए. इस दौरान पुलिस ने एक पे फोन स्कैनर भी बरामद किया. आरोपित अरुण साह अपने घर पर पे फोन के जरिए स्मैक का कारोबार करता था. वह ऑनलाइन पेमेंट लेता था और बदले में स्मैक देता था.

ALSO READ: म्यांमार से एक करोड़ का अफीम लेकर बिहार पहुंचा तस्कर, स्टेशन पर इंतजार कर रही NCB के हत्थे चढ़ा

कुर्की-जब्ती करने पहुंची पुलिस पर हमला

अरुण साह के घर की कुर्की-जब्ती भी की गयी. बताया गया कि जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो आरोपित अरुण साह की बेटियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी अमित राज जख्मी हो गए. पथराव करने के बाद आरोपित की तीनों बेटियां मौके पर से फरार हो गयी. इधर, आरोपित के घर की कुर्की जब्ती भी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गयी.

पत्नी के नाम से था कुर्की का वारंट, तीनों बेटियों पर भी केस दर्ज हुआ

एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अरुण साह की पत्नी के नाम से भी वारंट कुर्की जब्ती का इश्तेहार जारी था. इस कारण से उसके घर की कुर्की-जब्ती की गयी. वहीं पुलिस के ऊपर पथराव मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अरुण साह की तीनों बेटियों को भी पुलिस ने आरोपित बनाया है.

Next Article

Exit mobile version