Bihar News: बेतिया में एक इंजीनियर ने अपनी भाभी को तलवार से काट डाला. हत्या करने के बाद सनकी खुद थाना पहुंचा और पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को फौरन गिरफ्तार किया और घटनास्थल पर टीम पहुंची. सिरसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक की यह घटना है. जहां आरोपित विद्युत विभाग के जेई मनीर अंसारी ने अपनी चचेरी भाभी सलहोदा खातून को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस तथा एफसीएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
जेई ने चचेरी भाभी को मौत के घाट उतारा
मिली जानकारी के अनुसार, सिरसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक में एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतका सलहोदा खातुन (54 वर्ष) है जिसकी हत्या उसके चचेरे देवर ने ही कर दी. हत्या करने वाला मनीर अंसारी है जो गोपालगंज में विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है.उसने सोमवार को अपनी चचेरी भाई पर तलवार से हमला कर दिया. हत्या करने के बाद मनीर अंसारी थाना पहुंच गया और अपना जुर्म उसने कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया.
बिजली विभाग में जेई है हत्यारा, तलवार से भाभी को काट डाला
सिरसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड नंबर एक में उस समय हड़कंप मच गया जब तलवार लेकर आये आरोपित कनीय अभियंता मनीर अंसारी ने अपनी चचेरी भाभी पर हमला बोल दिया. महिला उस समय अपने दरवाजे पर धान की दउनी कर रही थी. अचानक उसके चचेरे देवर ने तलवार से उसपर पर कई बार वार किया. जिसे घटनास्थल पर ही महिला की मौत तड़प-तड़प कर हो गयी.
क्षत विक्षत शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
वहीं जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो सिरसिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. इधर, इस घटना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका की 6 बेटियां तथा एक बेटा है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी जेई सनकी इंसान है. एक साल पहले भी बच्चों को लेकर उसने विवाद किया था.