बिहार के किशनगंज में रहस्यमय तरीके से गायब हुआ पूरा परिवार, बंगाल के गुंडों पर अपहरण का लगा आरोप

बिहार के किशनगंज में एक पूरा परिवार अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. बंगाल से आए गुंडों पर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 9, 2024 10:19 AM

बिहार के किशनगंज में एक पूरा परिवार ही रहस्यमय तरीके से लापता है. परिवार के सभी पांच सदस्य संदेहास्पद स्थिति में गायब हुए तो उनके परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पति-पत्नी, उनके दो बेटे और एक बेटी घर से गायब हैं और घर में ताला लटका हुआ है. परिजनों ने पुलिस को दिए आवेदन में अपहरण की आशंका जतायी है. बंगाल से आकर धमकी देने की बात भी सामने आयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

परिवार के सभी सदस्य हुए लापता

किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार का यह सनसनीखेज मामला है. बीते तीन दिसंबर को एक परिवार के सभी पांच सदस्य अचानक लापता हो गए. घर में ताला जड़ा हुआ है और सभी लोग लापता हैं. जिसे बाद लापता गृहस्वामी लक्ष्मण कर्मकार के बड़े भाई भारत कर्मकार ने छत्तरगाछ पुलिस कैंप में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. पीड़ित ने किशनगंज एसपी सागर कुमार से भी न्याय की गुहार लगायी और बताया कि बीते पांच दिनों से उसके भाई और उनके परिवार का कोई अता-पता नहीं है.

ALSO READ: पप्पू यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, तीन नेताओं पर करेंगे 10 करोड़ का मानहानि का केस

पत्नी और बच्चों के साथ गायब हैं गृहस्वामी

आवेदन में भारत कर्मकार ने कहा है कि बीते तीन दिसंबर की दोपहर वह अपने भाई लक्ष्मण कर्मकार उर्फ मास्टर कर्मकार के घर गए थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि लक्ष्मण के घर में ताला जड़ा हुआ है. जब उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद मिला. उन्होंने बताया कि इस घर में उनका भाई लक्ष्मण अपनी पत्नी कुसुम देवी पुत्र संकित कर्मकार,संजू कर्मकार, बेटी नंदनी कुमारी के साथ रहते थे लेकिन सभी लोग एकसाथ अचानक लापता हो गए हैं.

बंगाल के लोग आकर धमकाए, अपहरण की आशंका जतायी गयी

भारत कर्मकार ने बताया कि तीन दिसंबर को सभी लापता हुए. जबकि एक दिन पहले ही यानि दो दिसंबर को पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापाड़ा गांव से कुछ लोग उनके भाई के घर आ धमके थे और उन्हें धमकी दी थी. पीड़ित ने आशंका जतायी है कि उन लोगों के द्वारा ही पूरे परिवार का अपहरण कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version