9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेटी के प्रेमी की हत्या कराने दूसरी प्रेमिका के ब्वॉयफ्रेंड को बनाया मोहरा, सुपारी देकर करवाया मर्डर

बिहार के बेतिया में आसिफ हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. अपनी बेटी के प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए पिता ने उस किशोर को मोहरा बनाया जिसकी प्रेमिका पर भी आसिफ डोरे डालता था.

Bihar News: बेतिया के सिरिसिया थाना क्षेत्र में बीते 30 सितंबर को सड़क किनारे माधवीनगर के आसिफ (25वर्ष) का अधजला शव मिला था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या के लिए आसिफ की प्रेमिका के पिता ने एक किशोर को सुपारी दी थी. इस घटना में लिप्त रवि गुप्ता और चार सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रवि गुप्ता ने आसिफ को रास्ते से हटाने के लिए उसकी दूसरी प्रेमिका के ब्वॉयफ्रेंड को मोहरा बनाया था और उसे ही सुपारी दे दी थी.

पिता ने करवायी बेटी के प्रेमी की हत्या

पुलिस ने आसिफ हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि संतघाट निवासी रवि गुप्ता ने आसिफ की सुपारी दी थी. बताया कि चार नाबालिग किशोरों को भी गिरफ्तार किया गया है इनमें एक किशोर की प्रेमिका पर भी आसिफ डोरे डाल रहा था. इसे लेकर दोनों में पहले से ही मनमुटाव चल रहा था. इधर, आसिफ का प्रेम संबंध भी रवि गुप्ता की बेटी से था. जिससे तंग आकर रवि गुप्ता ने उक्त किशोर से संपर्क किया.

ALSO READ: बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेचते हैं एजेंट! नौकरी के नाम पर कंबोडिया भेजकर फंसाता है गिरोह

दूसरी प्रेमिका के प्रेमी को दे दी सुपारी

रवि गुप्ता ने उस किशोर के अंदर जल रहे आग का फायदा उठाया और आसिफ की हत्या करने के लिए उसे ही सुपारी दे दी. दोनों ने मिलकर तय किया कि आसिफ को रास्ते से हटा देना है. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. 30 सितंबर को आसिफ की लाश अधजली हालत में मिली थी.

प्रेमिका के कमरे पर बुलाकर कर दिया मर्डर

पुलिस ने बताया कि मुख्य हत्यारे ने पूरी प्लानिंग के तहत आसिफ को 29 सितंबर को बस स्टैंड के पास अपनी गर्लफ्रैंड के कमरे पर बुलवाया. वहां आसिफ को मारने की पूरी तैयारी थी. पहले से ही सहयोगी के रूप में वहां तीन अन्य किशोर मौजूद थे. जैसे ही आसिफ कमरे में आया चारो ने मिलकर उसकी हत्या गला दबाकर कर दी. उसके बाद शव को छिपाने के लिए जिनवलिया के पास छर्री प्लांट के पास ले जाकर फेंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें