23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: ‘रंगदारी नहीं दोगे तो गोली खाओ…’ पटना में कारोबारी पर फायरिंग करके भागे बदमाश

Bihar News: पटना में एक कारोबारी से रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी नहीं देने पर बुलेट सवार अपराधियों ने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है.

Bihar News: पटना के राजीवनगर थाने से 50 मीटर की दूर स्थित विजय ट्रेडर्स के मालिक सुमित यादव पर 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बुलेट सवार दो अपराधियों ने सोमवर को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि, सुमित बाल-बाल बच गये. फायरिंग के बाद दोनों अपराधी फरार हो गये. जानकारी मिलते ही मौके पर राजीवनगर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.

बुलेट सवार अपराधी सीसीटीवी में कैद

घटना को लेकर कारोबारियों में भी दहशत है. जब अपराधी ताबड़तोड़ गोली चला रहे थे तो गोलियों की आवाज सुनकर इलाके के सभी दुकानदारों ने दुकान के शटर को गिरा दिया. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस को इस घटना का फुटेज भी मिला है, जिसमें बुलेट सवार दो लोग दिखायी पड़ रहे हैं. बता दें कि सुमित थाने के सामने टावर गली के रहने वाले है.

ALSO READ: Bihar News: मधेपुरा में स्कूल बस से उतारकर बच्चे का किया अपहरण, मासूम छात्र को उठाकर ले गए किडनैपर

सुमित से कहा- रंगदारी नहीं दी, तो अब गोली खाओ

कारोबारी सुमित ने बताया कि बुलेट से पंकज शर्मा और रत्नेश यादव आये थे. दोनों आते ही पूछने लगे कि सुमित कहां है. मुझे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी. बदमाशों ने मुझसे कहा कि ‘रंगदारी नहीं दोगे, अब गोली खाओ.’ सुमित ने बताया कि यह पहली बार नहीं है. दो महीने पहले भी फोन पर पंकज शर्मा ने रंगदारी की मांगी थी. उसने कहा कि राजीवनगर की जमीन पर कारोबार कर रहे हो. यहां रंगदारी देनी पड़ेगी. इसके बाद सुमित राजीवनगर थाने में पंकज शर्मा और रत्नेश यादव के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव

गौरतलब है कि पटना में पिछले दिनों एक कारोबारी की हत्या से भी सनसनी फैली है. एक चांदी कारोबारी को उसके घर में घुसकर बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. मृतक मिठाई दुकान के भी मालिक थे. पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें