पटना में मारपीट की शिकायत करने थाना जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचा कार सवार

Bihar News: पटना में मारपीट की शिकायत करने थाना जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. कार सवार युवक बाल बाल बच गया. जानिए मनेर का यह मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 30, 2024 12:18 PM

Bihar News: पटना से मनेर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई और इसकी शिकायत के लिए थाना जा रहे कार सवार पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. हमलावर बुलेट पर सवार थे और घटना को अंजाम देकर मौके पर से फरार हो गए. हालांकि इस हमले में कार सवार बाल-बाल बच गया. उसकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पैसे के विवाद की शिकायत करने थाना जा रहा था युवक

बुधवार को मनेर के दरवेशपुर गांव में पैसा बकाया को लेकर हुए विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस मारपीट के दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया. मामले की शिकायत करने थाने जा रहा कार सवार पर दिनदहाड़े बीच सड़क पर बुलेट सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी किया. गोलीबारी के दौरान बाल बाल कार सवार घटना में बच गया. हालांकि कार सवार की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

ALSO READ: Photos: बिहार में यहां प्रेशर आईईडी बम गाड़कर रखते हैं नक्सली, सुरक्षाबलों को उड़ाने की रचते हैं साजिश…

ताबड़तोड़ गोली कार पर चली, बाल-बाल बचा युवक

वहीं इस हमले में बाल-बाल बचा कार सवार किसी तरह अपनी जान बचाकर मनेर थाना पहुंचा. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. वहीं मनेर पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक दर्ज की और घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए जुटी हुई है. इस मामले में पीड़ित दरवेशपुर गांव निवासी रणधीर कुमार ने लिखित शिकायत करते हुए बकाया पैसा को लेकर हुए मारपीट के बाद जान से मारने के नियत से गोलीबारी करने की प्राथमिक की दर्ज थाना में कराई गयी है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

उक्त मामले में पीड़ित के द्वारा अनीश कुमार, उपेंद्र राय, सुमित कुमार, सुनील राय व निरंजन कुमार सहित कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावा 10 हजार रुपए व सोने की चेन छिनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version