Bihar News: पटना में दारोगा भी बन गए झपटमारों का शिकार, जेब से 2 मोबाइल छीनकर भाग गए बदमाश
Bihar News: पटना की सड़क पर दारोगा जी ही झपटमारों का शिकार बन गए. पटना पुलिस के एक दारोगा की जेब से दो मोबाइल फोन छीनकर बदमाश फरार हो गए.
Bihar News: पटना में झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. राह चलते लोगों को ये झपटमार अपना निशाना बनाते हैं. किसी के गले से सोने की चेन झपटना तो किसी की जेब से मोबाइल फोन लेकर ये फरार हो जाते हैं. आए दिन इन मामलों से जुड़ी शिकायतें थानों में आती हैं. ये झपटमार इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि विधायक की पत्नी, अधिकारी की पत्नी, मंत्री के निजी सचिव तक को अपना शिकार बना चुके हैं. अब इतना ही नहीं, पुलिस भी इन झपटमारों का शिकार बनने लगी है. पटना पुलिस के एक दारोगा को झपटमारों ने शिकार बनाया और पॉकेट से झपट्टा मारकर दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.
पटना के दारोगा से दो मोबाइल छीनकर भागे बदमाश
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संदीप कुमार के पॉकेट से झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाशों ने दो मोबाइल फोन छीन लिये और फरार हो गये. यह घटना इको पार्क के समीप तीन अक्टूबर को हुई है. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर के बयान पर सचिवालय थाने में केस दर्ज किया गया है. वे रूपसपुर थाने के जगदेव पथ महिमा मंदिर के समीप परिवार के साथ रहते हैं.
ALSO READ: बिहार आकर सीमांचल में कैसे बसा बांग्लादेशी घुसपैठिया? शादी करके वोटर कार्ड भी बनवाया तो उठे सवाल…
पीछा करते रहे दारोगा, लेकिन भाग गए झपटमार
बताया गया कि सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार कंकड़बाग में पत्नी की दवा लाने गये थे. इसके बाद वहां से वे रात 9.30 बजे वापस लौट रहे थे. उनके शर्ट के पॉकेट में दो मोबाइल फोन थे. वे जैसे ही इको पार्क के पास पहुंचे, वैसे ही दो बाइक पर सवार बदमाश उनके करीब पहुंचे और झपट्टा मार कर दोनों मोबाइल फोन उनकी जेब से छीन लिये और भाग गये. इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने एक किलोमीटर तक दोनों का पीछा किया लेकिन वे लोग तेजी से बाइक चलाते हुए निकल भागने में सफल रहे.
नहीं थम रही झपटमारी की घटना
पटना में झपटमारी की एक और घटना सामने आयी है. भूतनाथ रोड में रहने वाले बसंत कुमार का मोबाइल फोन जमाल रोड में झपट्टा मार कर बदमाशों ने छीन लिया. वे जमाल रोड में राजेंद्र नगर जाने के लिए ऑटो में बैठ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पहुंचे और मोबाइल छीनते भाग गये. बदमाशों ने बाइक के नंबर को लाल रंग के कपड़े से ढंक रखा था.