15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नमन गंगा में डूबा या दोस्तों ने कर दी हत्या? एक महीने बाद भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

Bihar News: मुंगेर में महीने भर पहले लापता हुए मुजफ्फरपुर के छात्र नमन का अबतक कोई सुराग नहीं लगा. उसकी मां ने हत्या का आरोप नमन के दोस्तों पर लगाया है.

Bihar News: मुंगेर में एक महीने पहले लापता हुए मुजफ्फरपुर निवासी छात्र नमन का अबतक कोई अता-पता नहीं है. उसके साथ मौजूद दोस्तों का दावा है कि नमन गंगा में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. लेकिन मृतक के परिजनों का दावा है कि नमन को साजिशन गंगा में ले जाकर डूबाया गया है. उसकी हत्या दोस्तों ने ही कर दी है. परिजन अब पुलिस के पास गुहार लगा रहे हैं कि नमन की मौत मामले की जांच हो और सच सामने आए. इधर, एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अबतक इस मामले को सॉल्व करने में सफल नहीं हो सकी. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही सच पर से पर्दा उठेगा.

डूबने के अलावे अन्य बिंदुओं पर अब होगी जांच

मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट के समीप से 23 सितम्बर से लापता नमन कुमार के मामले की जांच अब कई अन्य बिन्दुओं पर होगी. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार ने गुरूवार को नमन के परिजनों और एसपी सहित इस मामले के अनुसंधान से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों से हुई पूछताछ के बाद ये बातें कही. डीआईजी ने कहा कि परिजनों के अनुरोध पर इस मामले में कई अन्य बिन्दुओं पर जांच कराने का निर्देश मुंगेर एसपी को दिया गया है.
डीआईजी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस मामले में स्थिति क्लियर हो जाएगी.

ALSO READ: Bihar News: मुंगेर में सांप ने भाई-बहन को एक साथ डसा, भागलपुर में पत्नी के सामने ही नाग ने पति की ले ली जान

पुलिस कर रही पूछताछ

केस के अनुसंधानकर्ता, कासिम बाजार थानाध्यक्ष, मामले में गठित एसआईटी के नेतृत्वकर्ता सदर एसडीपीओ, मुंगेर एसपी तथा नमन के परिजनों से इस मामले में कई बिन्दुओं पर पूछताछ की. नमन की मां विद्योतमा सिंह ने डीआईजी को कई बिन्दुओं से अवगत कराते हुए उन बिन्दुओं पर जांच कराने की मांग की. उन्होंन डीआईजी से कहा कि नमन के डूबने की बात को हटा कर अन्य कई तथ्य हैं, उन सभी पर जांच कराई जाए. सभी बिन्दुओं पर जांच कराने का आश्वासन डीआईजी द्वारा दिया गया है.

मृतक की मां ने साजिश के तहत हत्या का किया दावा

मृतक की मां विद्योतमा सिंह का कहना है कि नमन के पानी में डूबने की बात बिल्कुल गलत है, पानी में डूबने की कहानी उन लोगों को गुमराह करने के लिए बनाई गई है. साजिश के तहत नमन के दोस्तों ने किसी घटना को अंजाम दिया या तो नशा खिलाकर उसे गंगा के पानी में ले गए. क्योंकि सोझी घाट पर घटी घटना के समय नमन को छोड़ उसके दोस्त वैभव उर्फ विशाल शर्मा के दोस्त तथा दोस्तों के परिजन सहित कुल 16 लोग थे.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि बीते 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर निवासी गोपाल कुमार सिंह को यह जानकारी मिली कि उनके बेटे नमन की थार गाड़ी मुंगेर में गंगा किनारे सोझी घाट पर है. लेकिन नमन लापता है. जब परिजन मुंगेर पहुंचे तो नमन के दोस्तों ने बताया कि वो लोग नहाने गए थे और नमन गंगा में डूब गया. नमन के एक दोस्त बेगूसराय निवासी अभिषेक का दावा है कि नमन डूबने लगा था. उसे बचाने वह भी गंगा में कूदा. लेकिन नमन डूब गया और वो किसी तरह बचकर बाहर निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें