Bihar News: बांका के स्कूल में घुसा सांड, बच्चों को पटक-पटक कर लहूलुहान किया तो मची अफरा-तफरी
Bihar News: बांका के एक सरकारी स्कूल में सांड घुस गया. स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी और बच्चों को सांड ने पटकना शुरू कर दिया. बच्चे लहूलुहान हो गए.
Bihar News: बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलारपुर गांव के एक स्कूल में एक सांड घुस गया. सांड ने स्कूल के अंदर जमकर तांडव मचाया और इस दौरान विद्यालय में मौजूद बच्चों को उठा-उठाकर पटकने लगा. सांड के हमले में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लहू-लुहान हो गए बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच की बात कही है.
सरकारी स्कूल में घुसा सांड, बच्चों पर हमला किया
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलारपुर गांव के प्रोन्न मध्य विद्यालय बलारपुर में गुरुवार को कक्षाएं चल रही थीं. अचानक एक सांड दौड़ते हुए स्कूल के अंदर घुस गया. सांड ने बच्चों पर हमला कर दिया. दो बच्चों को सांड ने उठाकर पटक दिया. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी बच्चों की पहचान बलारपुर गांव के 8वीं कक्षा की छात्रा रुची प्रिया और एक छात्र त्रिदेव कुमार के रूप में हुई है. सांड के इस हमले में छात्रा को अधिक जख्म हुआ है. सांड ने उसे मुंह के बल ही पटका है जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी है.
स्कूल में मची अफरा-तफरी
सांड के हमले से स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. बच्चे कक्षा में जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगे. वहीं बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी स्कूल में जुटे. जिसके बाद सांड को स्कूल से बाहर भगाया गया. वहीं स्कूल के शिक्षकों ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचवाया. सदर अस्पताल में बच्चों का इलाज चिकित्सक अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया.
बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी
डॉक्टर ने बताया कि जख्मी छात्रा रुची प्रिया को मुंह में अधिक चोट लगी है. छात्र भी जख्मी है. दोनों को सदर अस्पताल में उपचार कराने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गए. बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इस घटना को लेकर कहा कि मामला संज्ञान में आया है. विद्यालय के शिक्षक से मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी.