25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार की ट्रेनों में किन्नर और बदमाशों का आतंक, छठ में घर आ रहे यात्रियों पर कर रहे हमले

Bihar News: बिहार की ट्रेनों में सफर करके छठ में अपने घर आ रहे यात्रियों को किन्नर और बदमाश अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसी दो घटनाएं सामने आयी हैं...

Bihar News: छठ महापर्व को लेकर प्रवासी लोग अब अपने घर लौट रहे हैं. दिल्ली-मुंबई समेत अन्य राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेनें अभी खचाखच भरी रहती हैं. स्लीपर क्लास में कंफर्म टिकट पाए लोगों को भी अपनी सीट मुश्किल से मिल रही है. लेकिन लोग किसी तरह अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इधर, बदमाशों की नजर भी ट्रेन यात्रियों के पैसे और सामान पर है. बिहार के एक युवक को बदमाशों ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. जबकि किन्नरों के आतंक से भी लोग परेशान हुए हैं. थाने में इसकी शिकायत की गयी है.

सीवान के यात्री को लूट के बाद ट्रेन से फेंका

छठ पूजा के लिए मुंबई से कमाकर अपने घर लौट रहे सीवान जिले के एक युवक के साथ बदमाशों ने ट्रेन में लूटपाट की. यूपी में इस लूटपाट की घटना हुई है. जब लूट का विरोध युवक ने किया तो उसे चलती ट्रेन से बदमाशों ने बाहर फेंक दिया. वाराणसी के समीप धक्का देकर ट्रेन से उसे नीचे गिरा दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय रेल पुलिस ने युवक का इलाज करवाया.

ALSO READ: Bihar News: सुल्तानगंज-अगुवानी एप्रोच रोड के स्टोर में गार्ड की हत्या, सीने पर मारी तीन गोली

छठ में घर लौट रहा था युवक, लूट का विरोध करना पड़ा भारी

रघुनाथपुर थाने के कौसड़ निवासी सोनू सहनी का पुत्र अरुण कुमार ने बताया कि वह मुंबई में काम करता है और छठ पूजा के लिए अपने घर आ रहा था. वाराणसी के पास कुछ लुटेरों ने ट्रेन में चढ़कर उसपर हमला शुरू कर दिया. उसके मोबाईल-पर्स वगैरह छीन लिए. विरोध करने पर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जब अरुण के परिवार को इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में वो अस्पताल पहुंचे.

किन्नरों की मनमानी, यात्री के सिर पर हमला करके किया जख्मी

इधर, गोरखपुर एक्सप्रेस से आ रहे लालबाबू कुमार किन्नरों का शिकार बन गए. आरा जंक्शन पर किन्नरों ने उनपर हमला किया. उन्होंने बताया कि वो मुंबई से छठ के अवसर पर अपने गांव आ रहे थे. ट्रेन में जब किन्नरों ने पैसे मांगे तो उन्होंने छुट्टा पैसा पास में नहीं होने की बात कही. जिसपर किन्नर ने कहा कि 500 ही दो वापस कर देंगे. जब 50 रुपया काटकर 450 वापस मांगा तो पैसे वापस करने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं, गुस्साए किन्नर ने उसके सिर पर पिन से हमला भी कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पटना जंक्शन जीआरपी थाना में शिकायत भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें