Bihar News: पटना के बाढ़ में जबरन विवाह का मामला सामने आया है, जहां एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को अगवा कर उसकी जबरन शादी कराई गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने छात्र शुभम कुमार (24) को बहादुरपुर इलाके से किडनैप कर हरौली गांव ले गए. वहां देर रात उसके साथ मारपीट की गई और जबरन शादी करवा दी गई.
शादी के बाद परिवार को मिली जानकारी
मंगलवार सुबह लड़की पक्ष ने शुभम के पिता उपेंद्र प्रसाद को शादी की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर लड़का-लड़की को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
दोनों पक्षों के दावे अलग-अलग
लड़की पक्ष के संतोष यादव ने जबरन शादी और किडनैपिंग के आरोपों को गलत बताया. उनका कहना है कि शुभम पहले से ही उनकी बेटी को जानता था, दोनों के बीच बातचीत होती थी और शादी आपसी सहमति से हुई. वहीं, शुभम के पिता इस शादी से नाराज हैं और इसे जबरन कराया गया विवाह बता रहे हैं.
ये भी पढ़े: शिक्षा विभाग ने 60 शिक्षकों रोका वेतन, जानें क्यों हुई कार्रवाई
पुलिस कर रही है जांच
बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और लड़का-लड़की को बरामद कर लिया. उनका बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले को आगे की जांच के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह सच में पकड़ौआ विवाह का मामला है या दोनों की सहमति से हुई शादी को जबरन विवाह बताया जा रहा है.