Bihar News: पटना जंक्शन पर बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गयी. बम मिलने की सूचना के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी पटना जंक्शन पहुंच गए. राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और डॉग स्क्वायड के सहयोग से कोने-कोने में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पटना रेल पुलिस को जैसे ही बम मिलने की खबर मिली, तत्काल प्लेटफॉर्म नंबर आठ को सील कर दिया. यात्रियों के बीच अफरा-तफरी को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम
जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम को किसी ने कॉल कर पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना रेलवे पुलिस को दी. उसके बाद तमाम अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए. आनन-फानन में जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच शुरू करते हुए पुलिस ने तत्काल प्लेटफॉर्म नंबर आठ को सील कर दिया. फिलहाल पटना जक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर बम स्क्वॉड की टीम के साथ पटना पुलिस के अधिकारी और जीआरपी मौके पर मौजूद हैं.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पटना रेल एसपी से जानें पूरा मामला
पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन रेल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 6321 पटना-गया पैसेंजर के आगे बम है. इसके बाद पटना रेल पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दी है. जांच में यह पाया गया कि इंजन के आगे सुतली में बांधा हुआ बम जैसा एक वस्तु पाया गया है. इसको लेकर पटना रेल पुलिस ने बम स्क्वायड टीम को सूचित किया, इसके बाद वह मस्कट की टीम ने उसे वस्तु की जांच की, जांच में यह पाया गया कि वह बम जैसा कुछ भी नहीं है. रेल पुलिस इस बात की जानकारी में जुटी है कि आखिर उस बम जैसे वस्तु को ट्रेन के पटरी के आगे किसने रखा है.