पटना पुलिस ने वाहन लुटेरे गैंग का किया पर्दाफाश, 11 शातिर अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के पाली हाल्ट बिहटा के रहने वाले चालक आकाश से स्कार्पियो लूट के मामले में पुलिस ने अपराधियों के गिरोह के कुल 11 शातिर को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

By Anshuman Parashar | August 11, 2024 10:48 PM

Bihar News: बिहार के पाली हाल्ट बिहटा के रहने वाले चालक आकाश से स्कार्पियो लूट के मामले में पुलिस ने अपराधियों के गिरोह के कुल 11 शातिर को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने लूट की पूरी साजिश चालक के मौसेरे भाई मोहित ने अपने साथी फतुहा के रहने वाले सौरभ के मिलकर रची थी. इस गिरोह का सरगना फतुहा का रहने वाला सौरभ कुमार और शाहपुर का रहने वाला मोहित है. पुलिस खरीददार बनकर लुटेरों तक पहुंची और तीन अगस्त को लूटी गई स्कार्पियो को 10 अगस्त को बरामद कर ली.

हथियार के बल पर लूटा गाड़ी

गिरफ्तार अपराधियों ने मनीष राज- फतुहा, सौरभ राज- फतुहा, शिवम कुमार- खगड़िया, अभिषेक उर्फ कारू- फतुहा, सुजीत कुमार- शाहपुर, ओम कुमार- फुलवारीशरीफ, मनीष कुमार- चांदमारी रोड, दीपक कुमार- कंकड़बाग, गोपाल उर्फ अभिषेक- वैशाली, मोहित कुमार- दरियापुर शामिल है. अपराधियों के पास से स्कार्पियो और एक बलेनो बरामद हुआ. पुलिस कंकड़बाग के दीपक के यहां से ही स्कार्पियो बरामद की. अभिषेक, अनिकेत और शिवम ने हथियार के बल पर लूटा था स्कॉर्पियो

एसपी ने क्या कहा

एसपी ने बताया कि मोहित वाहन चोर गिरोह का सदस्य है. मोहित ने आकाश का नंबर सरगना सौरभ को दिया था. सौरभ जिस मोबाइल नंबर से आकाश को भाड़ा पर स्कार्पियो लेने के फोन किया वह नंबर मनीष के नाम पर लिया गया था. जब आकाश गाड़ी लेकर दो अगस्त की रात को दनियावां पहुंचा तो उसमें अभिषेक, अनिकेत और शिवम बैठकर गौरीचक की तरफ चल दिए. गौरीचक के पास हथियार के बल पर तीनों ने आकाश से स्कार्पियो लूट लिया. इसके बाद कई हाथों में बिकते हुए यह स्कार्पियो दो लाख में दीपक के हाथ बिकी.

बदमाशों ने तीन बार एक हाई गाड़ी को बेचा

साजिश के तहत बदमाशों ने तीन अगस्त को स्कार्पियो भाड़ा पर लिया. इसके बाद फतुहा के अभिषेक राज उर्फ कारू, अनिकेत और शिवम ने पिस्टल के बल पर स्कार्पियो लूट लिया और चालक का हाथ पैर बांधकर उसे फतुहा इलाके में फेंक दिया. संपतचक के रविकांत सिंह ने स्कार्पियो को नौ महीने पहले 16 लाख में खरीदी थी. बदमाशों ने तीन बार में उस स्कार्पियो को 2 लाख में बेच दिया. इंजन और चेचिस नंबर के साथ ही स्कार्पियो का पूरा हूलिया बदल दिया. यहां तक की स्कॉर्पियो मालिक भी अपना कार पहचान नहीं पाये. लूट की घटना के बाद मोहित ने चालक आकाश को समझाया कि अगर लूट का केस कराओगे तो इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा. इसलिए चालक आकाश ने दनियावां थाना में स्कार्पियो की चोरी का केस दर्ज कराया.

बिहटा के एक गैरेज में हुआ स्कॉर्पियो मॉडिफाइड

स्कार्पियो में यह बदलाव बिहटा के एक गैराज में किया गया. मामले में अभिषेक, रौशन सहित चार लोग फरार चल रहे हैं. पुलिस गैराज मालिक को भी तलाश रही है. ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने कहा कि अपराधियों का 15 लोगों का गिरोह है. 11 पकड़े गए हैं. चार की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. सभी अभियुक्त पुराने अपराधी हैं. इन लोगों पर लूट, छिनतई, एनडीपीएस सहित कई मामले दर्ज हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में पिकअप वैन ने मारी टक्कर, कोचिंग जा रहे शिक्षक की मौत

3.50 लाख में थानेदार को बेचने को तैयार हो गया स्कार्पियो

पुलिस शुरुआत में मोहत सौरभ को उठाई और इसके बाद दीपक और अन्य अपराधियों से ग्राहक बनकर बात करना शुरु की. दीपक और उसके साथी 3.50 लाख में ग्राहक बने पुलिस को स्कार्पियो बेचने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद पुलिस स्कार्पियो बरामद की और शेष आरोपितों को गिरफ्तार की. लूट के बाद अनिकेत, शिवम और अभिषेक ने सौरभ को 1.60 लाख में स्कार्पियो को बेच दिया. सौरभ ने स्कार्पियो को मनीष और रौशन को 1.75 लाख में बेच दिया. मनीष और रौशन वाहन को 2 लाख में कंकड़बाग के दीपक को बेच दिया. दीपक बिहटा स्थित गैराज में इस वहान का इंजन और चेचिस नंबर के साथ पूरा हूलिया की बदलवा दिया और इससे घूम रहा था.

Next Article

Exit mobile version