19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना और मुंबई के बीच दो दिसंबर से शुरू होगी इंडिगो की नयी फ्लाइट, कोरोना काल में लगातार बढ़ रहे यात्री

Bihar News, Patna to Mumbai Flight: पटना से मुंबई के बीच दो दिसंबर से इंडिगो की एक जोड़ी नयी फ्लाइट शुरू होगी. फ्लाइट संख्या 6E761 दोपहर 11.30 बजे मुंबई से चलेगी और दोपहर दो बजे पटना पहुंचेगी. दोपहर 2.30 बजे पटना से मुंबई के लिए फ्लाइट संख्या 6E762 बन कर उड़ेगी जो वहां शाम पांच बजे पहुंचेगी

Bihar News, Patna to Mumbai Flight: पटना से मुंबई के बीच दो दिसंबर से इंडिगो की एक जोड़ी नयी फ्लाइट शुरू होगी. फ्लाइट संख्या 6E761 दोपहर 11.30 बजे मुंबई से चलेगी और दोपहर दो बजे पटना पहुंचेगी. दोपहर 2.30 बजे पटना से मुंबई के लिए फ्लाइट संख्या 6E762 बन कर उड़ेगी जो वहां शाम पांच बजे पहुंचेगी. यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन चलेगी और पटना से मुंबई के लिए सातवीं फ्लाइट और इंडिगो की तीसरी फ्लाइट होगी.

27 मार्च तक के लिए इस नये फ्लाइट को मंजूरी दी गयी है. अब सबसे पहला विमान पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की 6 ई 761-762 मुंबई पटना मुंबई सुबह में 3 बजे ही लैंड कर 3.45 बजे वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। आखिरी फ्लाइट रात 11.15 बजे तक रखी गई है. इस तरह अब सबसे अधिक इंडिगो की 42 फ्लाइट्स स्थानीय एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी. स्पाइस जेट की 32, गो एयर की 16, एयर इंडिया की 8, विस्तारा की 4 फ्लाइट उड़ान भरेंगी.

पटना से सीधे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, अमृतसर एवं वाराणसी के लिए फ्लाइट है. बता दें कि इस बार की सर्दियों में 50 जोड़ी विमानों का संचालन किया जाएगा. पटना एयरपोर्ट पर बेहतरीन सेवा के साथ-साथ ठंड के मौसम में विमानों के उड़ानों के लिए विशेष सुविधा भी दी गयी हैं. पटना एयरपोर्ट से विंटर सीजन में 20 जोड़ी विमान इंडिगो के, 16 जोड़ी विमान स्पाइस जेट के, और 8 जोड़ी गो एयर के उड़ेंगे. इसके अलावा एयर इंडिया की 4 जोड़ी विमानों ,विस्तारा की 2 जोड़ी विमानों का संचालन किया जाएगा.

Also Read: Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, 10 दिनों का हाई अलर्ट, बिना मास्क के निकले तो जुर्माने के साथ हो सकता है केस

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें