बिहार में पटना, समस्तीपुर समेत छह जिलों में बनेंगे पीपा पुल, सरकार ने दी मंजूरी

Bihar News: बिहार में यातायात को सुगम बनाने के लिए इन पीपा पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इनके निर्माण के बाद पांच वर्षों तक इनकी स्थापना, रख-रखाव, इन्हें खोलने और वापस लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

By Ashish Jha | December 27, 2024 8:30 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार में 6 नए पीपा पुलों का निर्माण किया जाएगा. ये पुल पटना के अलावा समस्तीपुर, वैशाली, मधेपुरा, बक्सर और भोजपुर जिले में बनाए जाएंगे. डिप्टी सीएम एवं पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बिहार में यातायात को सुगम बनाने के लिए इन पीपा पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इनके निर्माण के बाद पांच वर्षों तक इनकी स्थापना, रख-रखाव, इन्हें खोलने और वापस लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

पटना अब 5 घंटे में आना संभव

बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए पीपा पुल एक बड़ा माध्यम रहता है. नदियों में जलस्तर बढ़ने के समय इन पुलों को खोला जाता है और जलस्तर कम होने के बाद इन्हें पुन स्थापित किया जाता है. डिप्टी सीएम सिन्हा ने बताया कि आमजन को बरसात के तुरंत बाद यातायात के लिए पीपा पुल उपलब्ध हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि इन पुलों के बनने से बिहार के किसी भी जिले से पटना अब 5 घंटे में आना संभव हो जायेगा.

गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का निर्देश

डिप्टी सीएम एवं पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि पुल निर्माण निगम के प्रबंधन निदेशक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इन पुलों का त्वरित गति से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाए. निर्माण अवधि में सत्त अनुश्रवण का भी निर्देश दिया गया है. विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लगातार पथ और पुल निर्माण के क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं.

Also Read: नए साल पर पटना की शाम होगी सुहानी, मरीन ड्राइव पर खास है इंतजाम

Exit mobile version