Bihar News: भागलपुर से देश के किसानों को पैसे देगें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार भी किसानों को करेंगे संबोधित
Bihar News: भागलपुर से 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19 किस्त की राशि देश के किसानों के लिए एक साथ जारी करेंगे. किसानों को सीएम नीतीश कुमार भी संबोधित करेंगे.
Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से देश के किसानों को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 19 किस्त की राशि देश के किसानों के लिए एक साथ जारी करेंगे. किसानों को सीएम नीतीश कुमार भी संबोधित करेंगे. उक्त बातें बुधवार को पीएम आगमन की तैयारी का जायजा लेने भागलपुर पहुंचे मंगल पांडे ने परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व वे कृषि सचिव सहित कृषि विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ हवाई अड्डा मैदान का मुआयना किये और बैठक कर तैयारी की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बिहार के लगभग 80 लाख किसानों को इस राशि का लाभ मिलता है.
मिथिलांचल व कोसी के किसानों को सौगात
यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है. यहीं से प्रधानमंत्री देश के किसानों के हित व भलाई की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल व कोसी के किसानों को इस बजट में बहुत बड़ी सौगात मिली है. यह सौगात दिया कि बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जायेगा. बोर्ड का महत्व इसलिए है कि देश के उत्पादित मखाना का 85 प्रतिशत उत्पादन बिहार में ही होता है. मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि केसीसी की राशि जो तीन लाख रुपये थी उसे बढ़ाकर पांच लाख करने का निर्णय लिया गया है, इसका किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. निर्यात की संभावना को देखते हुए ग्रीन एरिया में एयरपोर्ट बनाने का निर्णय भी लिया गया है. बजट के बाद पीएम का आगमन बिहार में पहली बार होगा. बिहार की अवाम व बिहार के किसान उनके आगमन पर उनका आभार व्यक्त करेगी. उन्होंने कहा कि पीएम के साथ उस सभा में राज्यपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, एनडीए घटक दल के केंद्र व राज्य के मंत्री व घटल दल के नेता उपस्थित रहेंगे.
इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी में है पूरा एनडीए परिवार
कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूरा एनडीए परिवार इस कार्यक्रम की सफलता की तैयारी में लग गया है. एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जोरों से लग जायें. इसी क्रम में भागलपुर आया हूं. प्रेस वार्ता में मंत्री ने कहा कि गुरुवार को वे एनडीए के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. एनडीए के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पीएम के कार्यक्रम की जानकारी किसानों व आमजनों को देंगे और उन्हें इस कार्यक्रम में आने का न्यौता देंगे.
आज लालू प्रसाद की सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई लूटी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान कि तेजस्वी की सरकार आयी तो बिहार में मुफ्त बिजली व झारखंड के तर्ज पर 25 सौ रुपये महिलाओं को दिये जायेंगे. इस सवाल के जवाब में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि आज लालू प्रसाद बोल रहे हैं. जब उनकी सरकार थी, उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी की सरकार थी तो किस प्रकार से बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई को सरकार के खजाने से लूटा. लूटने के बाद जेल गये, अभी भी बेल पर हैं. जो आदमी जनता का पैसा लूट कर जेल गया हो और अभी बेल पर हैं उस पर बिहार की जनता भरोसा करेगी? राहुल गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल को बिहार में पूछता कौन है, हर हफ्ता आकर यहां घूमें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जाति जनगणना का एबीसीडी मालूम नहीं है.
जातीय गणना पर आजतक किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं की
जातीय गणना पर आजतक किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं की, यहां तक कि राहुल गांधी के पार्टी के किसी नेता ने भी आपत्ति नहीं जतायी. भागलपुर में यूट्यूबर के साथ हुई मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरी घटना की जानकारी नहीं है, इस पर बात करूंगा. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं यहां पर हूं सभी चीजों को देखेंगे. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, विधायक ई ललन पासवान, पवन यादव, बिहार कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, डॉ प्रीति शेखर, बंटी यादव , वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह प्रमुख, प्राणिक वाजपेयी सहित पार्टी के नेता मौजूद थे. नेताओं ने मंत्री का स्वागत भी किया.
कृषि सचिव व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक
स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री ने पीएम आगमन को लेकर कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह, कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृिदयकांत सहित विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की.