‍Bihar News: महिलाओं को लेकर बिहार पुलिस की नई पहल, इस दिन से शुरु होगी ‘सुरक्षित सफर सुविधा’

Bihar News बिहार पुलिस 05 सितंबर से बिहार के पांच प्रमुख शहर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, बेगूसराय एवं नालंदा में महिलाओं के लिए एक विशेष सुविधा शुरु करने जा रही है. यह सुविधा निःशुल्क होगी.

By RajeshKumar Ojha | August 28, 2024 9:31 PM

Bihar News महिलाओं को लेकर बिहार पुलिस की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है. बिहार पुलिस इसे सुरक्षित सफर सुविधा नाम दिया है. हरियाणा और तेलंगाना के बाद बिहार तीसरा ऐसा राज्य है जो इस प्रकार की सुविधा शुरू करने जा रहा है.

इसे पहले बिहार के 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा. इसके बाद इसे पूरे बिहार में शुरू किया जायेगा. फिलहाल पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, बेगूसराय एवं नालंदा में इसकी शुरुआत होगी. यह सुविधा निःशुल्क होगी और इसकी शुरुआत 05 सितंबर से की जायेगा.

ये भी पढ़ें… Ajay Mandal VS Gopal Mandal: अजय मंडल ने कहा गोपाल बाबू का दोष नहीं, झारखंड के लाल पानी का असर है

दरअसल, नीतीश सरकार कोलकाता की घटना से सबक लेते हुए बिहार में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 शुरु कर रही है. अपनी यात्रा के दौरान महिलायें अगर कही भी कोई खतरा या असुरक्षा महसूस करती हैं तो वे इस नंबर पर फोन कर इसकी तत्काल जानकारी देकर अपने लिए सुविधा मांग सकती है.

पुलिस महिला को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चत करेगी. इमरजेंसी नंबर 112 की सेवा का संचालन केंद्र सरकार के निर्भया फंड से होता है. जिसके तहत औरतों और बच्चों के सामने सुरक्षा के लिए मदद मांगने के कई तरह के विकल्प होते हैं.

Next Article

Exit mobile version