बिहार के लोगों से 100-100 रुपए चंदा लेंगे प्रशांत किशोर, पार्टी करेगी गरीब उम्मीदवारों की मदद
जन सुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर आगामी 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. पीके ने बीते मंगलवार ( 27 अगस्त ) को कहा कि वह चुनाव के लिए बिहार के दो करोड़ लोगों से 100-100 रुपए की मदद लेंगे.
Bihar News: जन सुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर आगामी 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. पीके ने बीते मंगलवार ( 27 अगस्त ) को कहा कि वह चुनाव के लिए बिहार के दो करोड़ लोगों से 100-100 रुपए की मदद लेंगे. प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी की घोषणा करेंगे.
पीके ने विरोधियों पर तंज कसा
प्रशांत किशोर आगामी 2 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी की घोषणा करेंगे. वो आगामी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर चुनाव को लेकर हर सभा में भाग ले रहे हैं. बीते मंगलवार को उन्होंने कहा कि जितने भी उन्होंने काम किए हैं उसी पैसों से जनसुराज का अभियान चल रहा है.
लोगों के दिए हुए पैसों से चल रही पार्टी
उन्होंने दावा के साथ कहा कि बिहार में कोई भी नहीं कह सकता है कि वो लूटें हुए पैसों से जनसुराज का अभियान चला रहे हैं. विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों की तरह लूटें हुए पैसे से नहीं बल्कि लोगों ने मदद किया तब जनसुराज का अभियान चल रहा है. पीके ने कहा बिहार में गरीब व्यक्तियों को डरने की जरुरत नहीं है. उसे चुनाव लड़ने के लिए जनसुराज उनकी मदद करेगा.
Also Read: मुखिया ने ACS को लिखा पत्र, इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की
पीके ने क्या कहा
प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 13 करोड़ जनसंख्या वाले बिहार में सिर्फ दो करोड़ लोग 100-100 रुपये जन सुराज को दें, जिससे चुनाव लड़ा जा सके. अगर ऐसा होता है तो जन सुराज के पास 200 करोड़ रुपये हो जाएंगे. जिसे जनसुराज को चुनाव लड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने पूरी सभा में ग़रीबों के हक़ की बात की.