Bihar News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को पीएमसीएच के 100 साल पूरा होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटना आयेंगी. इस मौके पर वह पीएमसीएच में बन रहे विश्वस्तरीय अस्पताल के पहले फेज के नये भवन का उद्घाटन करेंगी. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि राष्ट्रपति ने समारोह में शामिल होने की अनुमति दे दी है.
24 फरवरी को बिहार आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सूबे के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को भागलपुर आ रहे हैं. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर प्रस्तावित दौरा को लेकर जिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का आज निरीक्षण करेंगे कृषि विभाग के सचिव
भागलपुर. भागलपुर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, क्षेत्र भ्रमण व समीक्षा कृषि सह परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल बुधवार को करेंगे. वह पटना दुमका एक्सप्रेस से दिन के 10.28 बजे भागलपुर पहुंचेंगे. दिन के 11.30 बजे स्थल निरीक्षण, क्षेत्र भ्रमण व समीक्षा करेंगे. दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे डीएम, एसएसपी व संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी के लिए समीक्षात्मक बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे रेलमार्ग से पटना लौट जायेंगे.
Also Read: Bihar News: बिहार में गांव से जिला मुख्यालय तक का सफर होगा आसान, अब 50 किलोमीटर तक चलेंगी सीटी बसें