Bihar News पटना के आदर्श बेऊर जेल में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर कई आपत्तिजनक समान बरामद किया है. इस छापेमारी की भनक किसी को नहीं थी. पटना डीएम के निर्देश पर जब छापेमारी के लिए टीम पटना के बेऊर जेल पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. स्पेशल टीम की पुलिस ने देर रात तक बेऊर जेल के कई वार्डों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी की भी सूचना मिल रही है. पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि कैदियों के पास ये सामान कैसे पहुंचा?
पटना पुलिस की रिपोर्ट पर हुई छापेमारी
बेऊर जेल के सूत्रों का कहना है कि पुलिस को रजाई के नीचे से चार्जर मिले हैं. इसके साथ ही कई और समान मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि पटना पुलिस के पास इस बात की सूचना मिली थी कि पटना और आस पास में हो रहे बड़ी घटना की बेऊर जेल में ही प्लानिंग हो रही है. इस सूचना के बाद पटना पुलिस ने इसकी सूचना पटना जिला प्रशासन को अपने गोपनिय रिपोर्ट में दिया था. कहा जा रहा है कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर ही शुक्रवार की रात में छापेमारी हुई है.
कई केस के पटना पुलिस को मिले सुराग
बेऊर जेल में छापेमारी के बाद पटना पुलिस को हाल के दिनों में पटना में हुई कई घटनाओं के अहम सुराग भी मिले हैं. पुलिस उक्त सूचना और साक्ष्य को मिलाने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.