23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना के बिहटा प्रखंड में तीन जगहों पर जला रावण, ड्रोन से रखी गई लोगों पर निगरानी

Bihar News: आज देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में दशहरा पर्व के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम पटना के बिहटा प्रखंड में तीन जगह पर किया गया.

Bihar News: बिहटा. पटना के बिहटा प्रखंड में तीन जगह पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस दौरान स्थानीय खुद दानापुर एसडीएम दिव्या शक्ति, दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा और स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय सभी लोग मौजूद थे. जहां बिहटा प्रखंड के पैनाल, सदिसोपुर गांव के गांधी मैदान और परेव गांव में रावण दहन का आयोजन हुआ था. इसके साथ ही कई जगहों पर झांकी भी निकाली गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार सभी जगहों पर मौजूद थी. इसके साथ ही कोई अनहोनी न हो ड्रोन के जरिए भी नजर रखा जा रहा था.

बिहटा प्रखंड के सदिसोपुर गांव के गांधी मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम का तो वर्ष 2003 से ही इसका आयोजन होता आ रहा है. गांव के लोगों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आज रावण वध कार्यक्रम की शुरुआत सदीसोपुर पंचायत के मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी ने फीता काटकर किया. रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए सदीसोपुर गांव के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. कोई छत से देख रहा था तो कोई रोड से ही जिसको जहां जगह मिला वहीं से रावण वध देखा. रावण वध की शुरुआत सबसे पहले झांकी से की गई. जहां झांकी में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान भी शामिल थे.

Also Read: Bihar News: कटिहार में दुर्गा पूजा मेले में परोसी गयी अश्लीलता, अब पूजा पद्धति पर भोजपुरी अश्लील गानों का दबदबा

झांकी को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया उसके बाद रावण वध कार्यक्रम में पहुंचकर रावण वध कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सबसे पहले तारकासुर राक्षसणी का वध राम के द्वारा किया गया. उसके बाद मेघनाथ, कुंभकरण और अंत में रावण का वध किया गया. भागदौड़ की स्थिति को देखते हुए खुद दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति, डीएसपी पंकज मिश्रा और थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय मौजूद थे. कार्यक्रम के समापन तक के सभी लोग मौजूद थे.

इधर, दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया की बिहटा थाना क्षेत्र में तीन जगह पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें परेव गांव, पैनाल और सदीसोपुर गांधी मैदान में आयोजित हुई थी. सभी जगह पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद थी तीनों जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से रावण वध कार्यक्रम का समापन हो चुका है कोई भी घटना नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें