Bihar News: पटना के 29 स्कूलों के मैदान का रिनोवेशन कार्य मार्च से होगा शुरू, बिहटा में आठ स्कूलों का हुआ चयन

Bihar News: पटना के 29 स्कूलों के मैदान का रिनोवेशन कार्य मार्च से शुरू होगा. इसके लिए सिर्फ बिहटा में आठ स्कूलों का चयन हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | February 12, 2025 5:07 AM

Bihar News: पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और प्रैक्टिस की बेहतर व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्कूल स्तर पर विभिन्न खेलों में खिलाड़ी तैयार किये जायेंगे. जिले के 29 स्कूलों में खेल मैदान विकसित करने और समतलीकरण का कार्य मार्च में शुरू किया जायेगा. स्कूलों में परीक्षा सेंटर होने से मार्च में खेल मैदान विकसित करने का कार्य शुरू होगा. स्कूलों में खिलाड़ी को ट्रेनिंग देने के लिए फिलहाल राज्य से तीन शारीरिक शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल के लिए मैदान तैयार किया जायेगा

पटना जिले के 29 स्कूलों में फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल के लिए मैदान तैयार किया जायेगा. जिले की ओर से तैयार की गयी सूची में वैसे भी स्कूल शामिल हैं, जहां पहले से फुटबॉल ग्राउंड हैं. जिन स्कूलों में पहले से ग्राउंड हैं, उनका मेंटेनेंस कार्य पूरा किया जायेगा़ इसके साथ ही जहां खेल मैदान में बाउंड्री और गेट नहीं होगा, वहां इसकी व्यवस्था की जायेगी. जिले की ओर से तैयार की गयी सूची में शहर के चार स्कूलों को शामिल किया गया है. इनमें गर्दनीबाग स्थित पटना हाइस्कूल, दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल, राजेंद्र नगर स्थित राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय और पटना सिटी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं.

बिहटा में सबसे अधिक आठ स्कूलों का हुआ चयन

जिले के स्कूलों में खेल मैदान तैयार करने के लिए सबसे अधिक बिहटा के आठ स्कूलों का चयन किया गया है. वहीं दूसरे नंबर पर मोकामा प्रखंड से छह स्कूलों का चयन किया गया है. वहीं, दुल्हिन बाजार, पुनपुन, पंडारक और मसौढ़ी से सबसे कम एक-एक स्कूलों का चयन किया गया है. इसके अलावा पालीगंज के तीन, नौबतपुर और बाढ़ से दो-दो स्कूल और पटना सदर से चार स्कूलों का चयन किया गया है.

33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगाया जायेगा ओपेन जिम इक्यूपमेंट

सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को फिट रखने और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए ओपन जिम तैयार किया जायेगा. इसके साथ ही छात्राओं को फिटनेस के महत्व को बताते हुए व्यायाम को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करने को लेकर मोटिवेट भी किया जायेगा. मार्च माह से जिले के 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जिम इक्यूपमेंट इंस्टॉल किये जायेंगे. इसके अलावा जिले के कुल 423 स्कूलों में ओपन जिम की व्यवस्था की जायेगी. वैसे स्कूलों में जिम इक्यूपमेंट लगाये जायेंगे, जहां पर्याप्त जगह होगी. जिले के स्कलों से जगह विवरण मांगा गया है.

Also Read: Pragati Yatra: औरंगाबाद को सीएम ने दी साढ़े पांच सौ करोड़ की सौगात, मेडिकल कॉलेज के साथ एनएच पर खुलेगा ट्रामा सेंटर

Exit mobile version