Bihar News: RJD विधायक रीतलाल के भाई ने किया सरेंडर, कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Bihar News: आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें कि पटना AIIMS के सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था.

By Abhinandan Pandey | December 19, 2024 1:25 PM

Bihar News: आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें कि पटना AIIMS के सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था. दानापुर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आज प्रशासन कुर्की जब्ती की तैयारी में था.

गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के घर पर छापेमारी की थी. इस रेड में पुलिस ने 3 बंदूक बरामद की है. जिनमें से किसी भी बंदूक का लाइसेंस नहीं है. इसके अलावा 11 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन, पुराने स्टांप पेपर, जमीन के कागजात आदि मिले हैं.

Also Read: राजद विधायक के भाई के घर पुलिस की छापेमारी, रेड में मिली 3 बंदूक और नोट गिनने की मशीन

AIIMS के ऑफिसर पर करवाया था हमला

रीतलाल के भाई पिंकू यादव पर आरोप है कि उसने 22 अगस्त 2024 को पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करवाया था. इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस उसे खोज रही थी. आज पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही थी तभी सरेंडर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version