Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार
Bihar News: संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद बिहार में वर्किंग कल्चर शुरू हुआ. आज बिहार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
Bihar News: पूर्णिया. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नहीं भूलना चाहिए कि नीतीश कुमार ने कहां से काम करना शुरू किया. नीतीश कुमार को गुजरात-मुंबई जैसा राज्य नहीं मिला था, उन्हें एक ऐसा बिहार मिला था जो अफगानिस्तान की तरह अराजक था. बिहार में अपहरण उद्योग बन गया था. एक नेता से क्या फर्क पड़ता है नीतीश कुमार इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. पूर्णिया में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद बिहार में वर्किंग कल्चर शुरू हुआ. आज बिहार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. 2005 से नीतीश कुमार सत्ता में हैं, लेकिन केंद्र में कभी फेवरेबल सरकार नहीं मिली. असली मौका बिहार के लिए अब आया है.
जीतने का दावा महज भाषण नहीं
संजय झा ने कहा कि 2025 का चुनाव समय पर होगा. 2025 के चुनाव में एनडीए एक होकर लड़ेगा, कोई कन्फ्यूजन नहीं है. लोकसभा चुनाव में 174 सीट पर एनडीए को लीड मिली. उपचुनाव के बाद जनता का मूड स्पष्ट है. 225 सीट जीतेंगे यह सिर्फ भाषण नहीं है. बिहार के लोगों ने एनडीए और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला सम्मेलन चल रहा है. 15 दिसंबर तक हर जिले में पार्टी का कार्यक्रम पूरा होगा. जनवरी में एनडीए का कार्यक्रम शुरू है. एनडीए की पांचों पार्टियों का जिला स्तर पर 14 जनवरी के बाद कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में पांचों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
विशेष पैकेज से होगा बाढ़ का स्थायी हल
संजय झा ने कहा कि इस बार केंद्र में मोदी सरकार बनी तो इसमें बिहार का बड़ा योगदान रहा. 40 में 30 सांसद जीत कर गए. पूर्णिया में चूक गये, लेकिन सब जगह जीते. इसका बिहार को फायदा हुआ. 60 हजार करोड़ बिहार को मिला. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए पार्टी ने यहां से लेकर दिल्ली तक कार्यक्रम किया, लेकिन वित्त आयोग ने कह दिया किसी स्टेट को यह दर्जा नहीं मिलेगा. सीएम ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज मिले. उसी पैकेज में 60 हजार करोड़ मिलेगा. लोग पूछते हैं उस पैसे में क्या होगा, तो बता दें कि बाढ़ और सिंचाई के लिए 11 हजार करोड़ मिलेगा. छह हजार करोड़ कोसी-मेची इंटर लिंकिंग योजना के लिए मिलेगा. इससे सीमांचल के चारों जिलों में सिंचाई की सुविधा होगा. यह स्कीम राज्य से पास हो गया.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन