14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: दरभंगा के एसबीआई कर्मी का सीतामढ़ी में मिला शव, मौत को लेकर हो रही कई चर्चा

Bihar News फील्ड अफसर की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गरम है. बताया जा रहा है कि उनका बैंक से सीतामढ़ी के लिए जाना, फिर लौट कर बैंक की तरफ आना, उसके बाद विपरीत दिशा में डुमरिया घाट की तरफ जाना, शंका पैदा कर रहा है.

Bihar News. सीतामढ़ी जिला के बेलसंड-चंदौली मुख्य सड़क स्थित बागमती नदी के डुमरिया घाट टूटान स्थल के पास रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के फील्ड अधिकारी का पानी में तैरता शव मिला. इस खबर के मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां पर जुट गयी. उनकी पहचान रूपेश कुमार राय (50) के रूप में की गयी है. वह दरभंगा के बहेड़ी थाने के हावीडीह गांव के रहनेवाले थे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बेलसंड ब्रांच में उनकी पोस्टिंग थी.

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.  पुलिस टीम प्रथम दृष्टया बाइक समेत टूटान स्थल पर पानी में डूबने से मौत की आशंका जता रही है. बतायाज जा रहा है िक वह शनिवार को शाम 7.30 बजे बैंक बंद कर सीतामढ़ी के डुमरा साइंस कॉलेज के पास अवस्थित अपने डेरा के लिए प्रस्थान किए थे.

रात्रि आठ बजे तक नहीं पहुंचने पर पत्नी सोनी कुमारी ने रूपेश के मोबाइल पर फोन मिलाया. फोन बंद मिलने पर इसकी सूचना बेलसंड थाने की पुलिस को दी.  पुलिस ने रात भर खोजबीन की. कुछ पता नहीं चला. मॉर्निंग वाक में निकले कुछ ग्रामीणों की नजर तैरते शव पर पड़ी. सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंंचकर छानबीन शुरू की. पत्नी सोनी कुमारी, पुत्री आराध्या व अनन्या का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा

फील्ड अफसर की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गरम है. बताया जा रहा है कि उनका बैंक से सीतामढ़ी के लिए जाना, फिर लौट कर बैंक की तरफ आना, उसके बाद विपरीत दिशा में डुमरिया घाट की तरफ जाना, शंका पैदा कर रहा है. पुलिस के अनुसार मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद ही कुछ पता चलेगा. फील्ड अफसर 7.30 बजे के आसपास डेरा के लिए निकले. फिर मोबाइल स्विच ऑफ मिला. फिलहाल मोबाइल पुलिस के पास है. घटनास्थल से पुलिस ने हेलमेट व बाइक पानी से निकाली है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Board Exam Date 2025: इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 डेट जारी, टॉपर को मिलेगा 2 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें