Bihar News: तेजस्वी यादव के 8वें चरण की संवाद यात्रा का शेड्यूल जारी, इन जिलों का करेंगे दौरा
Bihar News: तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों में संवाद यात्रा कर रहे हैं. इसके तहत वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद कर रहे हैं. अब पार्टी की तरफ से उनके 8वें चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके तहत वे तीन जिलों का दौरा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम पर हैं. इसके तहत वह बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और नेताओं-कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं. तेजस्वी यादव अब तक 7 चरणों की यात्रा पूरी कर चुके हैं. वहीं अब उनकी यात्रा के आठवें चरण की शुरुआत होने वाली है. तेजस्वी के 8वें चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 8वें चरण के तहत तेजस्वी यादव 3 जिलों का दौरा करेंगे. इसमें सिवान, सारण और वैशाली जिला शामिल है. राजद की तरफ से तेजस्वी यादव के आठवें चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी किया गया है.
सिवान से करेंगे 8वें चरण की यात्रा की शुरुआत
तेजस्वी यादव की पार्टी की तरफ से बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष आठवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सिवान से करेंगे. 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक आठवें चरण की यात्रा होगी. 30 जनवरी को पहले दिन तेजस्वी यादव सिवान जिले के दौरे पर रहेंगे.
कार्यक्रम की जानकारी राजद प्रवक्ता ने दी
इसके बाद 31 जनवरी को सारण और 1 फरवरी को वैशाली जिले में तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम करेंगे. इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है. इन्होंनें यह भी बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की तरफ से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोकामा गोलीकांड मामले पर बिहार सरकार को घेरा
बीते दिन तेजस्वी यादव ने मोकामा गोलीकांड को लेकर भी बिहार सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि सीएम बेखौफ हो गए हैं और राज्य में अपराध एक आदत बन गई है. अब राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. मौजूदा सरकार में ऐसी दिल दहलाने वाली बातें आम बात हो गई है.
ALSO READ: Bihar News: सरकारी कार्यालयों में काम होगा अब और भी आसान, 1 फरवरी से लागू होगा ये नया नियम