Bihar News नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीइटी-2024 द्वारा दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए मेधा और आरक्षण के आधार पर दूसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी. नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि दूसरी सूची में बची हुई 18,521 सीटों में से 18,348 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
दूसरी मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी 14 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉगइन कर आवंटित कॉलेज में 25 अगस्त तक तीन हजार रुपये अंश शुल्क जमा कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में 27 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं.
नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. प्रो मेहता ने बताया कि चार कॉलेजों को अभ्यर्थियों द्वारा चयन नहीं किये जाने के कारण 173 सीटों पर अभ्यर्थियों को आवंटित नहीं किया जा सका है. तीन बीएड कॉलेज मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना से संबद्ध हैं और एक शिक्षा शास्त्री के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय है.