बिहार में सर्जिकल स्ट्राइक, अब तक बालू माफिया के 3000 ट्रक जब्त, 100 करोड़ की वसूली

Bihar News: विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह संकल्प है कि जो भी अवैध खनन करेंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. राजस्व संग्रह को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है.

By Ashish Jha | November 24, 2024 1:24 PM

Bihar News: पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में किसी भी स्थिति में अवैध खनन नहीं होगा. राजस्व की लूट की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. इस धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम ने बताया कि हेलीकॉप्टर से बालू घाटों का निरीक्षण कर अवैध कारोबार पर नकेल कसा जा रहा है. अब तक की कार्रवाई में तीन हजार ट्रकों को जब्त किया गया है, जिनमें करीब 15 लाख सीएफटी बालू बरामद हुआ है. सरकार ने करीब 100 करोड़ का जुर्माना भी बालू मफिया से वसूला है. सड़कों पर जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि इसके लिए खनन विभाग और पथ निर्माण विभाग साथ मिलकर काम करेगा.

राजस्व संग्रह को दोगुना करना हमारा लक्ष्य

विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह संकल्प है कि जो भी अवैध खनन करेंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. राजस्व संग्रह को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है. वे रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बालू को अभिशाप नहीं बनने देंगे. इसमें रोजगार का सृजन कर इसे वरदान बनाया जाएगा. वास्तविक बंदोबस्तधारी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अवैध बालू कारोबार पर सरकार की नजर है. इस काम में लोगों की सहायता ली जा रही है. सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. सरकार की सहायता करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बालू मित्र पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया है.

लगेंगे सीसीबीटी कैमरे, होगी खनन की वीडियोग्राफी

इसके पहले शनिवार को उन्होंने हेलीकॉप्टर से विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान बालू घाटों पर हो रहे खनन की वीडियोग्राफी कराई गई. निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें अवैध खनन रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया. कहा कि लगातार अवैध खनन और ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही है. इसे हर हाल में दूर करें. थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी, जिनके क्षेत्र में अवैध खनन होगा. सभी बालू घाटों के पास सीसीटीवी लगाये जायेंगे. हर हाल में अवैध कारोबार को रोका जायेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Next Article

Exit mobile version