Loading election data...

Bihar News: राजधानी पटना में रविवार को इन इलाकों में 8 घंटे बिजली रहेगी गुल, जानिए कब और कहां ?

Bihar News: बिहार की राजधानी में 8-10 इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. केबल शिफ्टिंग , मेंटेनेंस और पेड़ की छटाई वजह से पटना में बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी. एक बार आप देख लीजिए किन इलाकों में और कितने देर तक बिजली बाधित रहेगी.

By Anshuman Parashar | August 3, 2024 9:24 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी में 8-10 इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. केबल शिफ्टिंग , मेंटेनेंस और पेड़ की छटाई वजह से पटना में बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी. एक बार आप देख लीजिए किन इलाकों में और कितने देर तक बिजली बाधित रहेगी.

इन इलाकों में बिजली की सेवा बाधित रहेगी

बारिश का मौसम है और लगातार बारिश के वजह से शॉर्ट सर्किट होने के कारण काफी डिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण घंटों बिजली गायब हो जाती है. जिसकी वजह से बिजली विभाग को समय समय पर बिजली के केबल का मेंटेनेंसे का कार्य करना होता है. केबल की मेंटेनेंसे वर्क के वजह से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. इस वजह से कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी. मेंटेनेंसे वर्क के कारण मौर्य लोक, तारामंडल, गोविंद मथुरा रोड, काशी पैलेस, हीरा पैलेस और अदालतगंज रोड, अशोक राज पथ, बाबू टोला और मखनिया रोड के इलाकों में बिजली बाधित रहेगी.

ये भी पढ़े: गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार

इन इलाकों में 2-3 घंटे बिजली नहीं रहेगी

कुछ इलाकों में 2 से 3 घंटे तक बिजली सेवा नहीं रहेगी डाक बंगला बिजली कंडक्टर के अंतर्गत एसपी वर्मा रोड में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी. इसके अलावा मखनिया कुंआ, जीएम रोड, बाबू टोला, पटना मार्केट, अशोक राज पथ इन इलाकों में दोपहर 12 बजे से दोपहर के 3 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version