16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: विधानसभा सत्र के दौरान तीन लेयर की होगी सिक्योरिटी, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

Bihar News: विधानसभा सत्र को लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पटना के DM डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में आज हाई लेवल ब्रीफिंग की गई. जिसमें पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.

Bihar News: विधानसभा सत्र को लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पटना के DM डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में आज हाई लेवल ब्रीफिंग की गई. जिसमें पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे. DM डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और SSP राजीव मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. CCTV कैमरों से निगरानी होगी. 8 QRT भी सक्रिय रहेंगे.

बैठक के बाद ही प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ेंगे अधिकारी

DM ने कहा कि सभी दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारी 25 नवंबर को सुबह 09.00 बजे और आगे प्रतिदिन विधान मंडल की कार्यवाही शुरू होने के 1 घंटे पहले अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर मौजूद रहेंगे. विधानमंडल की बैठक की समाप्ति के बाद ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगें.

Also Read: हार पर प्रशांत किशोर ने कहा- जनता जिसे चाही उसे वोट की, अगले 6 महीने में बदलेगा समीकरण…

अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक

उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध और अनाधिकृत व्यक्ति विधान मंडल परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे. यदि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसकी सारी जवाबदेही वहां प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की होगी. सचिवालय, विधान सभा और विधान परिषद क्षेत्र में बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति / वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बता दें कि DM और SSP के द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ विधानमंडल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. इस दौरान दोनों अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें