20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा से लौटे तीन लोगों की बाढ़ में रहस्यमय बीमारी से मौत, तीन की हालत गंभीर

Bihar News: करीब पांच दिन पहले ओडिशा से लौटे तीन मजदूरों की मौत तीन दिनों के अंदर हो गयी है. वहीं, तीन की गंभीर स्थिति बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक रन्नोचक मोहल्ले के निवासी शकील के नेतृत्व में छह माह पहले ओडिशा के जंगल में गये थे.

Bihar News: बाढ़. बाढ़ बाजार के रन्नोचक मोहल्ले से ओडिशा में मोबाइल टावर लगाने गये छह मजदूर रहस्यमय बीमारी के शिकार हो गये. करीब पांच दिन पहले ओडिशा से लौटे तीन मजदूरों की मौत तीन दिनों के अंदर हो गयी है. वहीं, तीन की गंभीर स्थिति बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक रन्नोचक मोहल्ले के निवासी शकील के नेतृत्व में छह माह पहले ओडिशा के जंगल में गये थे.

एक ही कमरे में रहते थे सभी मजदूर

परिजनों ने बताया कि मजदूर सुनसान इलाके में स्थित घने जंगल में काम कर रहे थे. वहां से आबादी करीब 15 किलोमीटर दूर थी. एक कमरे में सभी मजदूर एक साथ रह रहे थे. इसी दौरान अचानक सभी मजदूर एक-एक कर बीमार हो गये. उनके शरीर पीले हो गये और कमजोरी से हालत गंभीर होती चली गयी. बाद में ट्रेन से सभी घर बाढ़ पहुंचे. इसी बीच शकील (50 वर्ष) की मौत हो गयी. इसके बाद दो और मजदूरों की मौत हुई. वहीं पप्पू, मोहम्मद उमर सहित तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है. एक मजदूर को झाड़-फूंक कराने के लिए यूपी ले जाया गया. वहीं, एक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

इलाज की व्यवस्था कराने की मांग

परिजन का कहना है कि मजदूर की अचानक तबीयत खराब होने से दहशत का माहौल है. स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया था, लेकिन सुधार नहीं होने के बाद उन्हें दूसरी जगह ले जाया गया. कुछ लोग बीमारी को डेंगू और मलेरिया बता रहे हैं. इस संबंध में वार्ड 11 के पार्षद शाहिद नवाज ने बताया कि ओडिशा काम करने गये तीन मजदूरों की मौत की उन्हें सूचना मिली है. तीन मजदूरों की हालत गंभीर है. पार्षद ने जिला प्रशासन से बीमार मजदूरों का इलाज कराने की व्यवस्था करने की मांग की है. पूरे मोहल्ले में तीन मजदूरों की मौत से मातम छाया हुआ है. परिजन भी हादसे के बाद मदद के लिए तरस रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें