Bihar News: झोपड़ी में लगी आग, खुद की जान देकर नींद में सोये भाइयों को बचा गयी किशोरी

हाजीपुर में एक झोपड़ी में आग लगने से एक किशोरी की मौत हो गयी. किशोरी ने अपने भाइयों को आग से बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. घर में सो रहे अपने छोटे भाइयों को बचाने के दौरान किशोरी बुरी तरह से झुलस गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 9:19 PM

हाजीपुर: बेलसर ओपी के मौना महिमा व उफरौल गांव की महादलित बस्ती में गुरुवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी में अपने दो भाइयों को बचाने के दौरान एक किशोरी की झुलस कर मौत हो गयी. मृत नूतन कुमारी (15 वर्ष) उफरौल महादलित बस्ती के शंकर मांझी की पुत्री थी. वहीं, अगलगी की इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा घर व उसमें रखे सामान जल गये. लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कई घरों को आग ने चपेट में लिया

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात शंकर मांझी के झोंपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गयी. तेज हवा से आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग ने पड़ोस के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की गुबार दूर से ही नजर आ रहा था. घर वालों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे और चापाकल तथा पंपसेट की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे.

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

सूचना पर गोरौल थाने से दमकल भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मुन्ना पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. सीओ ममता रानी ने बताया कि स्थानीय राजस्व कर्मचारी के माध्यम से क्षति का आकलन किया जा रहा है. पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराया जा रहा है.

Also Read: Bihar Weather: मोतिहारी में ठनका की चपेट में आने से बेटी समेत गर्भवती की मौत, दुकान पर भी गिरी बिजली
घर में सो रहे भाइयों को बचाने में गयी किशोरी की जान

जिस वक्त अगलगी की घटना हुई, उस वक्त ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे. अगलगी के दौरान घर में सो रहे अपने छोटे भाइयों को बचाने के दौरान नूतन कुमारी बुरी तरह से झुलस गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतका की मां सीता देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बस्ती के ऊपर से गुजरता है हाइ वोल्टेज तार

इस गांव में दो सौ से अधिक महादलित परिवार के लोग रहते हैं. सड़क के दोनों तरफ की झोंपड़ी के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का करेंट प्रवाहित बिजली का तार गुजरता है. इसी की चिनगारी से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version