पटना डीएम कुमार रवि ने बालू के अवैध धंधे में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर मरांची थाना अंतर्गत एसपी सिंगला कंपनी के कार्यालय के समीप ओवर ब्रिज के निकट गंगा क्षेत्र में औचक छापेमारी कर बालू के अवैध धंधे में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ सुमित कुमार, एएसपी बाढ़ अंबरीश राहुल जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी मोकामा अंचलाधिकारी मोकामा तथा मरांची मोकामा एवं हाथीदह के थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी दल द्वारा नदी क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए तीन पोकलेन मशीन की जब्ती की गयी व मौके वारदात दो पोकलेन मशीन के चालक एवं एक सहकर्मी की गिरफ्तारी की गयी.
गिरफ्तार व्यक्तियों में हजारीबाग जिले के बरही थाना स्थित चतरो गांव के शंकर कुमार यादव, झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना निवासी प्रकाश कुमार व हाथीदह थाना स्थित महेंद्रपुर के मुन्नु कुमार शामिल हैं.
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मास्टरमाइंड के आदेश पर बालू का अवैध खनन कराते हैं. अवैध बालू की बिक्री का काम करते थे. आरोपित में कन्हैया सिंह, पिता घनश्याम सिंह, चुनचुन सिंह ग्राम नामूलूम, कन्हैया सिंह पिता डाकिया सिंह को पकड़ा गया.
Posted by : Thakur Shaktilochan