Bihar News : पटना के पॉश इलाके में बड़ी वारदात ! जहां हर वक्त रहती है पुलिस वहीं से अपराधियों ने लूट लिया आठ लाख की चेन

Bihar News Today : अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आजकल दिनदहाड़े ही किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को कंकड़बाग में रंगदारी को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग की. वहीं शनिवार को जहां हर वक्त पुलिस का पहरा रहता है वहीं से अपराधियों ने एक बिल्डर व जिम संचालक अजय यादव के गले से आठ लाख के चेन लूट कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2021 7:19 PM

अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आजकल दिनदहाड़े ही किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को कंकड़बाग में रंगदारी को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग की. वहीं शनिवार को जहां हर वक्त पुलिस का पहरा रहता है वहीं से अपराधियों ने एक बिल्डर व जिम संचालक अजय यादव के गले से आठ लाख के चेन लूट कर फरार हो गये. घटना बोरिंग कैनाल रोड की है, जो बहुत ही पॉश इलाका है.

बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम- जानकारी के मुताबिक बोरिंग कैनाल रोड स्थित पहलवान मार्केट में अजय यादव का अपना घर है. उन्होंने बताया कि बर्मा सेंटर में मेरा जिम है. जिम से निकलने के बाद गोरखनाथ लेन अपने दोस्त से मिलने जा रहा था. इसी बीच जैसे ही रोड क्रॉस कर गोरखनाथ लेन की ओर बढ़ा ही था कि पीछे से बाइक सवार अपराधी ने सोने की चेन लूट कर हड़ताली मोड़ की ओर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि बाइक सवार पर दो लोग सवार थे आगे वाला एक हेलमेट पहना हुआ था.

Also Read: Bihar Weather Forecast : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश और ओले की आशंका

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version