Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली वाहनों पर की बड़ी कार्रवाई, लोयला और माइकल की 25 गाड़ियां जब्त

Bihar News: पटना में सोमवार को लोयला और माइकल की 25 गाड़ियां जब्त करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शोकॉज किया है. इन गाड़ियों में किसी का परमिट नहीं तो किसी इंश्योरेंस फेल है, इसके साथ ही ओवरलोड स्कूली बच्चे थे.

By Radheshyam Kushwaha | January 20, 2025 7:14 PM
an image

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के स्कूल वाहनों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. अभियान चलाकर लोयला और संत माइकल की 25 गाड़ियों को जब्त किया है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जब्त की गाड़ियों में ओवरलोड बच्चे थे. ये एक बड़ी लापरवाही है. बाद में जब कागजों की जांच की गयी तो किसी का इंश्योरेंस फेल, किसी पॉल्यूशन, किसी का परमिट नहीं आदि कई सारी लापरवाही सामने आयी है. लोयला और संत माइकल से अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पटना के लोयला और संत जेवियर्स स्कूल के वाहनों पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार पटना के लोयला और संत जेवियर्स स्कूल पर ये करवाई हुई है. पटना के दो नामी स्कूलों के लगभग 25 चार पहिया वाहनों को जब्त किया है. इन गाड़ियों में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोया जा रहा था, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है. पटना में पहली बार ऐसा हुआ है जब ट्रैफिक पुलिस ने क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने को लेकर स्कूल वैन को जब्त किया है. वहीं इस कार्रवाई से स्कूल वैन के संचालकों के साथ प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है.

स्कूल प्रशासन से मांगी गई जानकारी

पटना ट्रैफिक अपराजित लोहान ने बताया कि जब्त वाहनों के पास कोई कागजात नहीं मिले हैं. इसके साथ ही जिन स्कूलों में यह चल रहा था, उन्होंने अपना कोई रिकॉर्ड आरटीओ में उपलब्ध नहीं कराया है. जबकि यह जानकारी देना अनिवार्य है. इस संबंध में स्कूल प्रशासन से जानकारी मांगी गई है. वहीं संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने पर सभी जब्त वाहनों सहित निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Railway News: रक्सौल-जयनगर वाया सीतामढ़ी रूट पर चलेगी नई ट्रेन, जानें यात्री कब से कर सकेंगे यात्रा

Exit mobile version